Allan Border On Travis Head: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के महान खिलाड़ी एलन बॉर्डर चाहते हैं कि ट्रेविस हेड को उपमहाद्वीप में भारत के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान सफल होने के लिए स्पिन के खिलाफ बेहतर करने की जरूरत है. हालांकि मिडिल ऑर्डर के इस शानदार बल्लेबाज ने एशेज सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, जिसमें दो शतक बनाए थे. लेकिन इस साल एशिया में उन्होंने पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ 15.17 की औसत से 26 के उच्चतम स्कोर के साथ सिर्फ 91 रन बनाए हैं.


गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अगले साल की शुरुआत में टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर आएगी, जो देश में अपने टेस्ट सीरीज जीतने के सूखे को खत्म करने के लिए उत्सुक है. उन्होंने 2004 के बाद से भारत में सिर्फ एक टेस्ट जीता है.


बॉर्डर को लगता है कि हेड एक बेहतर बल्लेबाज साबित हो सकते हैं. बशर्ते वह स्पिनर्स के खिलाफ थोड़े अच्छे रणनीति बनाए. एशिया में छह शतकों सहित 54.51 पर 1,799 टेस्ट रन बनाने वाले बॉर्डर ने कहा कि उन्होंने हेड से बात की और बल्लेबाज से कहा कि वह स्वीप शॉट खेलते समय कुछ बातों का ध्यान दें.


क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने बॉर्डर के हवाले से कहा, "मैंने उनसे विकेटों पर बल्लेबाजी के बारे में थोड़ी बात की है. उन्हें अच्छी तरह से स्वीप करना सीखना होगा और उन्हें अपने पैरों का सही से इस्तेमाल करना होगा."


ये भी पढ़ें-


CWG Opening Ceremony Live Streaming: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का यहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट, जानें फुल डिटेल्स


क्रिकेट के बिजी शेड्यूल से परेशान हैं दिग्गज खिलाड़ी! जोस बटलर के बाद क्विंटन डिकॉक ने भी जताई चिंता