R Ashwin on Ravindra Jadeja: भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट के कारण लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर हैं. पर जडेजा अब टीम में वापसी के लिए एनसीए में लगातार ट्रेनिंग कर रहे हैं. उनकी वापसी कब होगी अभी यह तय नहीं है. हालांकि टीम इंडिया में जडेजा के जोड़ीदार और दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने उनके कमबैक को लेकर बड़ा बयान दिया है. अश्विन ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में जडेजा की वापसी की उम्मीद कर रहे हैं.


कब होगी जडेजी की वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी घरेलू बॉर्डर - गवास्कर ट्रॉफी को लेकर बातचीत करते हुए अश्विन ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि ‘भारत में जब भी घरेलू सीरीज होती है तो मैं उससे पहले काफी मेहनत करता हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि जडेजा आने वाले समय में फिट होकर टीम में वापसी करेंगे’.


अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज की तैयारी को लेकर कहा कि ‘मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले आगमी टेस्ट सीरीज का सपना देख रहा हूं और उसकी तैयारी के लिए योगा कर रहा हूं. मैने अपनी बैटिंग पर काफी काम किया है. पिछले 18 महीने में मेरी बल्लेबाजी काफी बेहतर हुई है. मैं घरेलू सीरीज से पहले हमेशा काफी मेहनत करता हूं.


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में शानदार है जडेजा-अश्विन का रिकॉर्ड
भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में खेली गई टेस्ट सीरीज में अबतक काफी शानदार रिकॉर्ड रहा है. दोनों ने साथ में 2013 से 217 तक कुल आठ घरेलू टेस्ट मैच खेले हैं इसमें इनदोनों ने अपने नाम 99 विकेट दर्ज किए हैं. दोनों की जोड़ी भारतीय पिचों पर काफी घातक हो जाती है ऐसे में अगर जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी करते हैं तो टीम को इसका काफी फायदा मिलेगा.


यह भी पढ़ें:


Australia Tour of India: टेस्ट क्रिकेट में क्या है ऑस्ट्रेलिया की ताकत और कैसे मिलेगी भारत में मदद? जानिए क्या कहते हैं उस्मान ख्वाजा