IND vs AUS 2023: दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत पिछले 63 सालों में नहीं हारा एक भी टेस्ट, जानें हर मैच का रिकॉर्ड
Delhi Test: ऑस्ट्रेलिया के लिए दिल्ली में टेस्ट मैच जीतना नागपुर से भी ज्यादा मुश्किल हो सकता है, क्योंकि यह वह भारत को पिछले 6 दशकों में एक भी टेस्ट मैच हरा नहीं पाई है.
Border Gavaskar Trophy 2023: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का पहला टेस्ट मैच नागपुर में हुआ था, जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हरा दिया. अब 17 फरवरी से दिल्ली में दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने वाला है. ऑस्ट्रेलियन टीम का दावा है कि वो इस मैच में भारत को हराकर सीरीज बराबर करेगी, लेकिन आंकड़े इस बात की गवाही नहीं देते.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में हुए टेस्ट मैचों की बात करें तो यहां मेहमान टीम पिछले 6 दशकों में भारत को हरा नहीं पाई है. जी हां, आपने बिल्कुल ठीक पढ़ा है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आखिरी बार 1959 में कोई टेस्ट मैच हराया था. इसका मतलब है कि पिछले 63 सालों में ऑस्ट्रेलियन टीम दिल्ली में भारत को एक भी टेस्ट मैच हरा नहीं पाई है. आइए हम आपको बताते हैं कि इन बीते 63 सालों में दिल्ली की पिच पर क्या हुआ.
दिल्ली में 63 सालों से नहीं हारा भारत
12 दिसंबर 1959 - दिल्ली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच खेला गया था. उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पारी और 127 रनों से मात दी थी. हालांकि, वह दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया की अंतिम जीत थी. उसके बाद से अब तक कुल 6 टेस्ट मैच इन दोनों टीम के बीच दिल्ली में खेले गए हैं, लेकिन मेहमानों को जीत एक भी मैच में नहीं पाई.
28 नवंबर 1969 - दिल्ली में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया.
13 अक्टूबर 1979 - दिल्ली में खेला गया भारत-ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ.
26 सितंबर 1986 - दिल्ली में खेला गया भारत-ऑस्ट्रेलिया का यह टेस्ट मैच भी ड्रॉ हुआ था.
10 अक्टूबर 1996 - दिल्ली में खेले गए उस टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया था.
29 अक्टूबर 2008 - दिल्ली में खेला गया भारत-ऑस्ट्रेलिया का यह टेस्ट मैच भी ड्रॉ हुआ था.
22 मार्च 2013 - दिल्ली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस आखिरी टेस्ट मैच में भी भारत को 6 विकेट से जीत मिली थी.
बाद में बल्लेबाजी करके जीता है भारत
इन आंकड़ों में एक और बात पर गौर किया जा सकता है कि बीते 63 सालों में जब भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिल्ली में टेस्ट मैच हराया है, तब-तब भारत टॉस हारा था और पहले बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलिया ने की थी.
इस ट्रेंड को देखकर लगता है कि अगर दिल्ली में भारत बाद में बल्लेबाजी करता है तो जीतने का चांस और भी बढ़ जाएगा. बहराल, इतना तो साफ है कि ऑस्ट्रेलिया पिछले 63 सालों में इंडिया को दिल्ली में हरा नहीं पाया है. ऐसे में इस बार उन्हें भारत को मात देना और भी ज्यादा मुश्किल हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Indian Team: वर्ल्ड क्रिकेट में टीम इंडिया का जलवा, हर मामले में दूसरों से अव्वल