(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs AUS: तो क्या धर्मशाला में नहीं होगा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच? जानें क्या है बड़ी वजह
Border-Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जाना था. लेकिन अब इस मैच दूसरी जगह आयोजित करवाया जा सकता है.
India vs Australia 3rd Test Dharamshala: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने पारी और 132 रनों से जीता. नागपुर में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. इस सीरीज का तीसरा मुकाबला धर्मशाला में आयोजित होना है. लेकिन धर्मशाला की मेजबानी पर अब संकट के बादल छाए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस मैच को किसी दूसरे मैदान में शिफ्ट किया जा सकता है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में 1 से 5 मार्च तक होने वाले तीसरे टेस्ट की मेजबानी को लेकर संशय पैदा हो गया है. क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे टेस्ट को धर्मशाला से बाहर शिफ्ट किया जा सकता है क्योंकि मैदान हाल ही में नवीनीकरण के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की मेजबानी के लिए तैयार नहीं हो सकता.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बीसीसीआई अगले कुछ दिनों में अंतिम कॉल लेगा. इसके आधार पर बोर्ड की विशेषज्ञों की टीम द्वारा किए जाने वाले मैदान के निरीक्षण से नतीजा निकलेगा. तीसरे टेस्ट को विशाखापत्तनम, राजकोट, पुणे और इंदौर में स्थानांतरित किया जा सकता है.
धर्मशाला ने पहले एक टेस्ट की मेजबानी की थी, जो 2017 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और अंतिम मैच था, जिसे भारत ने स्टैंड-इन कप्तान अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में आठ विकेट से जीतकर श्रृंखला 2-1 से जीत ली. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि, निरीक्षण दल यह निर्धारित करेगा कि क्या आउटफील्ड फिट है या नहीं. यह भी पाया गया है कि आउटफील्ड रेत-आधारित है, जिसके बारे में विशेषज्ञों का कहना है कि घने घास की आवश्यकता है.
गौरतलब है कि भारत ने नागपुर टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 177 रन बनाए. इसके बाद कंगारू टीम दूसरी पारी में महज 91 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 400 रन बनाए थे. लिहाजा ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें : Nagpur Test: रवींद्र जडेजा को भारी पड़ा उंगलियों पर क्रीम लगाना, ICC ने लगाया 25 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना