IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अच्छी खबर, वार्नर ने 'बॉक्सिंग डे टेस्ट' को लेकर किया यह दावा
IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले टेस्ट मैच में अपने स्टार ओपनर डेविड वार्नर के बिना ही मैदान पर उतरी है. लेकिन अब डेविड वार्नर ने अपनी फिटनेस को लेकर जो बयान दिया है उससे ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ी राहत मिली है.
IND Vs AUS: एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने स्टार खिलाड़ी डेविड वार्नर के बिना ही मैदान पर उतरी है. चोट की वजह से पहला टेस्ट नहीं खेल पाने वाले डेविड वार्नर बेहद निराश हैं. वार्नर ने हालांकि दूसरे टेस्ट तक पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद जताई है. वार्नर का कहना है कि वह बॉक्सिंग डे टेस्ट का हिस्सा जरूर बनेंगे.
34 साल के वार्नर को दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय के दौरान ग्रोइन में चोट लगी थी. इस चोट की वजह से डेविड वार्नर कैनबरा में तीसरे वनडे के अलावा, तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला और एडीलेड में चल रहे पहले टेस्ट से बाहर हो गए.
वार्नर ने कहा, ''मुझे उम्मीद है, मैं बॉक्सिंग डे बाहर नहीं होना चाहता. मैं चोट के कारण पहली बार किसी टेस्ट से बाहर रहा हूं इसलिए बेशक मैं इससे निराश हूं. यह बड़ी सीरीज है, टेस्ट मैच में नहीं खेल पाना निराशाजनक है लेकिन मुझे पता है कि आज जो खिलाड़ी मैदान पर उतरे हैं वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे.''
अगले हफ्ते तक फिट होने की उम्मीद
डेविड वार्नर को ऑस्ट्रेलिया से अच्छी शुरुआत की उम्मीद है. स्टार ओपनर ने कहा, ''उम्मीद करते हैं कि हम सीरीज की अच्छी शुरुआत करेंगे और बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले इस मैच को जीतने का प्रयास करेंगे और नए साल में लय के साथ जाएंगे.''
रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे वार्नर ने कहा कि उनकी योजना ट्रेनिंग के स्तर को कड़ा करने की है. उन्होंने कहा, ''उम्मीद करता हूं कि मैं अधिक तेजी से दौड़ पाऊंगा. अभी 14 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ पा रहा हूं इसलिए मुझे अगले हफ्ते तक इसे 26 से 30 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार तक पहुंचाने की दिशा में काम करना है.''
आस्ट्रेलिया के क्रिकेट कैलेंडर का सबसे बड़ा मुकाबला बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 26 दिसंबर से खेला जाना है.
IND Vs AUS: कोहली के रन आउट से ऑस्ट्रेलिया को मिली राहत, इतिहास रचने के और करीब पहुंचा यह खिलाड़ी