IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां 27 नवंबर से दोनों टीमों को तीन वनडे, तीन टी20 और चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है. इन सीरीज के लिए दोनों ही टीमें खिलाड़ियों का चयन कर चुकी हैं. ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम में विल पुकोव्स्की और कैमरून ग्रीन जैसे युवा खिलाड़ियों को जगह दी है. वहीं अनुभवी बल्लेबाज़ शॉन मार्श को टीम में शामिल नहीं किया है. अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई चाइनामैन गेंदबाज ब्रेड हॉग ने बताया है कि क्यों मार्श को टीम में नहीं चुना गया है.


दरअसल, सोशल मीडिया पर एक फैन ने हॉग से पूछा था कि भारत के खिलाफ सीरीज में मार्श को क्यों मौका नहीं दिया गया है? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मार्श को पर्याप्त मौके दिए गए, लेकिन कुछ नए खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. नए खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन की वजह से 37 साल के मार्श के पास टीम में वापसी करना आसान नहीं था. हालांकि, मैं अपने दोस्त को वापस ऑस्ट्रेलिया टीम में देखना पसंद करूंगा.


पिछले साल जनवरी में मार्श ने खेला था आखिरी टेस्ट


बता दें कि लेफ्ट हैंड बल्लेबाज़ शॉन मार्श ने पिछले साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट खेला था. 2011 में टेस्ट डेब्यू करने के बावजूद मार्श अब तक केवल 38 टेस्ट ही खेल सके हैं. टेस्ट करियर में मार्श ने 34.32 की औसत के साथ 2,265 रन बनाए हैं. अपने प्रदर्शन में निरंतरता ने होने के कारण वह कई बार टीम से अंदर और बाहर होते रहे हैं.


भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम


डेविड वार्नर, विल पुकोव्स्की, जो बर्न्स, मार्नश लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), पैट कमिंस (उप कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, जेम्स पैटिंसन, माइकल नेसर, मिशेल स्वेपसन और सीन एबॉट.