IND Vs AUS Brisbane Test: ब्रिस्बेन टेस्ट के आखिरी दिन इंडिया ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया है. 21 साल के ओपनर शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की जीत की संभावना को लगभग खत्म कर दिया. गिल ने 91 रन की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के साथ ही गिल ने सुनील गावस्कर के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
शुभमन गिल चौथी पारी में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा सलामी बल्लेबाज बन गए हैं. गिल ने ब्रिस्बेन के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में आस्ट्रेलिया के साथ खेले गए चौथे टेस्ट मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार अर्धशतक लगाया. मैच के पांचवें दिन मंगलवार को जब गिल ने जोस हेजलवुड की गेंद पर वाईड कवर में शॉट लगाकर दो रन चुराकर अर्धशतक पूरा किया तब उनकी उम्र 21 साल 133 दिन थी.
गिल से पहले यह रिकार्ड भारत के महानतम सलामी बल्लेबाज माने जाने वाले सुनील गावस्कर के नाम था, जिन्होंने 1970-71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट आफ स्पेन में अपने डेब्यू मैच में नाबाद 67 रन बनाए थे.
गिल ने मेलबर्न टेस्ट के साथ डेब्यू किया था और वह अब तक 45, 25, 50, 31, 7 और 91 रनों की पारियां खेली. गिल अपनी डेब्यू सीरीज में ही 50 से ज्यादा के औसत से 251 रन बनाने में कामयाब रहे हैं.
बता दें कि इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. आखिरी टेस्ट में जीत के लिए इंडिया को 328 रन की चुनौती मिली है.
5 विकेट अपने नाम करने के बाद सिराज ने पिता को किया याद, बताया- कैसे मां के एक फोन कॉल से मिली ताकत