रिषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 1000 रन, धोनी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा
IND Vs AUS: ब्रिस्बेन टेस्ट की दूसरी पारी में रिषभ पंत अपने टेस्ट करियर में 1000 रन पूरे करने में कामयाब हुए. रिषभ पंत ने महेंद्र सिंह धोनी का टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
IND Vs AUS Brisbane Test: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर आखिरी टेस्ट में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को जीत के लिए 328 रन की चुनौती दी है. आखिरी सेशन में इंडिया को शानदार फॉर्म में चल रहे रिषभ पंत से कमाल की उम्मीद है. दूसरी पारी में रिषभ पंत ने एक रन बनाते ही धोनी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया.
रिषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिए हैं. रिषभ पंत ने 1000 रन पूरे करने के लिए 27 पारी खेली हैं और इसी के साथ ही वह बतौर विकेटकीपर धोनी का सबसे कम पारी में 1000 रन का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहे हैं. बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत अब सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
टेस्ट क्रिकेट में पंत का रिकॉर्ड शानदार रहा है. पंत ने 16 टेस्ट मैच में 1000 रन बनाए हैं और उनका बैटिंग औसत 40 से ऊपर का है. इतना ही नहीं रिषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में करीब 70 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाते हैं. पंत ने दो शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं.
सिडनी टेस्ट में रिषभ पंत ने शानदार पारी खेली थी. सिडनी टेस्ट में रिषभ पंत ने 97 रन बनाए और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 9 पारियों में 25 से ज्यादा रन बनाने वाले अकेले खिलाड़ी हैं.
बता दें कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. ब्रिस्बेन टेस्ट के नतीजे से ही इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही सीरीज का फैसला होगा.
5 विकेट अपने नाम करने के बाद सिराज ने पिता को किया याद, बताया- कैसे मां के एक फोन कॉल से मिली ताकत