IND Vs AUS: टीम इंडिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट को लेकर विवाद खत्म हो गया है. आखिरी टेस्ट का आयोजन तय समय पर ही होगी और टीम इंडिया ब्रिस्बेन में ही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेलेगी. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 15 जनवरी से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर आखिरी टेस्ट खेला जाना है.


भारतीय टीम ब्रिस्बेन में कठिन क्वारंटीन नियमों को लेकर नाराज थी और ऐसा दावा किया जा रहा था कि वह अंतिम टेस्ट के लिए ब्रिस्बेन नहीं जाना चाहती. सिडनी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए क्वींसलैंड राज्य ने साफ कर दिया था कि सिडनी से ब्रिस्बेन आने वालों को कठिन कोरोना प्रोटोकॉल्स का पालन करना होगा.


कोरोना के मामले हुए कम


एहतियात के तौर पर क्वींसलैंड राज्य ने अपनी सीमाओं को बंद कर दिया था लेकिन वह कठिन कोरोना प्रोटोकॉल्स के बीच भारतीय टीम के स्वागत के लिए तैयार थी. ब्रिस्बेन में कोरोना के नए स्ट्रेन पाए गए थे और इसी को देखते हुए वहां पूरी तरह लॉकडाउन लगा दिया गया था. तीन दिन का यह लॉकडाउन सोमवार रात को समाप्त हो रहा है. साथ ही वहां कोरोना के मामले भी कम हुए हैं.


यह सुनने में आया है कि भारतीय टीम ने कुछ गारंटी लिखित में मांगी हैं और अब वह पूरी प्रक्रिया से संतुष्ट है. इसके बाद यह तय हुआ है कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में चौथा टेस्ट पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के तहत 15 से 19 जनवरी के बीच खेला जाएगा.


टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच फिलहाल चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है. सोमवार को सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन का खेल खेला जा रहा है.


IND vs AUS: भारतीय खिलाड़ियों पर हुई नस्लीय टिप्पणी को ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने बेहद शर्मनाक करार दिया