IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 9 फरवरी से खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. दरअसल टीम के अहम खिलाड़ी कैमरून ग्रीन अभी तक अपनी उंगली की चोट से पूरी तरह उबर नहीं सके हैं और इस कारण उनका नागपुर टेस्ट मैच खेलना काफी मुश्किल दिख रहा है. ग्रीन की उंगली में चोट लगने के बाद उसकी सर्जरी की गई थी जिसमें उन्हें अभी तक पूरी तरह से फिट होने में थोड़ा और समय लगेगा.
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय बेंगलुरु के समीप अलूर क्रिकेट ग्राउंड में अभ्यास कर रही है जहां पर कैमरून ग्रीन ने नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास करना शुरु कर दिया है, लेकिन उनको अभी गेंदबाजी करने में थोड़ा और समय लगेगा. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि ग्रीन को लेकर अभी वह पूरी तरह से उनके पहले टेस्ट में खेलने को लेकर कुछ भी नहीं कह सकते हैं.
पैट कमिंस ने फॉक्स क्रिकेट पर दिए अपने बयान में गुरुवार को कहा कि मुझे पता है कि वह पहले टेस्ट मैच में गेंदबाजी नहीं कर पाएगा. अगला हफ्ता हम सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. मुझे लगता है कि इस तरह की चोट जल्दी ठीक हो जाती है और हमें उम्मीद है कि अगले हफ्ते तक इसमें काफी सुधार भी देखने को मिल सकता है.
मिचेल स्टार्क पहले ही नागपुर टेस्ट मैच से हो चुके हैं बाहर
मौजूदा समय वर्ल्ड क्रिकेट के घातक तेज गेंदबाजों में से एक मिचेल स्टार्क पहले ही इस बात की पुष्टि कर चुके हैं कि वह भारत के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पायेंगे. दरअसल स्टार्क अभी भी अपने बाएं हाथ की उंगली में लगी चोट की वजह से पूरी तरह उबर नहीं सके हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए यह एक बड़ा झटका माना जा सकता है.
दोनों ही टीमों के बीच में खेली जाने वाली इस 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जहां 9 फरवरी को खेला जाएगा वहीं दूसरा मुकाबला 17 से 21 फरवरी तक नई दिल्ली में खेला जाएगा. भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के नजरिए से यह काफी अहम सीरीज मानी जा रही है.
ये भी पढ़े...