Pat Cummins on Cameron Green, IND vs AUS 1st Test: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ 9 फरवरी से शुरू होने वाले पहले (नागपुर) टेस्ट से पहले बताया कि अभ्यास कैम्प में ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन कुछ खास नहीं कर पाए. ग्रीन 23 दिसंबर 2022 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे. उनकी उंगली फ्रैक्चर हो गई थी.
फॉक्स स्पोर्ट्स ने अपनी एक रिपोर्ट में पैट कमिंस के हवाले से कहा, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने यह भी खुलासा किया कि कैमरून ग्रीन ने गुरुवार को नेट्स में बल्लेबाजी करने का प्रयास किया था, लेकिन इसके बारे में उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं बताया. जब ग्रीन पूरी तरह से फिट होते हैं तो यह ऑस्ट्रेलिया को उनके प्लेइंग इलेवन में संतुलन प्रदान करेगा, क्योंकि वह तीसरे तेज गेंदबाज का विकल्प हो सकते हैं.
रिपोर्ट में कमिंस के हवाले से आगे कहा गया, "मुझे संदेह है कि पहले टेस्ट के लिए यह एक तरह का विकल्प है, लेकिन हम इंतजार करेंगे और परिस्थितियों को देखेंगे. आप हमारी टीम को देखें, जिसमें मिचेल स्टार्क (पहले टेस्ट के लिए अनुपलब्ध), जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड जैसे खिलाड़ी हैं, वे शीर्ष श्रेणी के गेंदबाज हैं."
कमिंस ने अलूर में प्री-सीरीज ट्रेनिंग की एक झलक दिखाकर समापन कर कहा, सुविधाएं शानदार थीं. इससे हमें कुछ अच्छी तैयारी करने का मौका मिला. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन की फिटनेस पर अपडेट दिया.
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम- पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन और डेविड वॉर्नर.
बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
9-13 फरवरी- पहला टेस्ट
17-21 फरवरी- दूसरा टेस्ट
1-5 मार्च- तीसरा टेस्ट
9-13 मार्च- चौथा टेस्ट
यह भी पढ़ें :
IND vs AUS: भारत ने वाशिंगटन सुंदर समेत 4 खिलाड़ियों को दिया मौका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निभाएंगे खास जिम्मेदारी