India vs Australia, 3rd Test: इंदौर टेस्ट मैच में 2 दिन का खेल पूरा होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की स्थिति बेहद मजबूत दिखाई दे रही है. कंगारू टीम को इस टेस्ट मैच को अपने नाम करने के लिए सिर्फ 76 रनों के स्कोर का पीछा करना है ताकि वह इस सीरीज में वापसी कर सके. इस टेस्ट मैच में कंगारू टीम की कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ की भी एनर्जी मैदान पर अलग ही देखने को मिली जिसमें उन्होंने स्लिप में चेतेश्वर पुजारा का एक हाथ से शानदार तरीके से कैच लपककर टीम को एक अहम सफलता दिलाने में मुख्य भूमिका अदा की.


स्टीव स्मिथ इंदौर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी के दौरान बल्ले से सिर्फ 26 रनों का योगदान देने में कामयाब हो सके थे. हालांकि कप्तानी के मोर्चे पर अभी तक उन्होंने पैट कमिंस के मुकाबले सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. लगातार गेंदबाजी में बदलाव करने के साथ सही फील्डिंग लगाना और बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर रखना स्मिथ ने अपनी कप्तानी के जरिए इंदौर टेस्ट मैच में ऐसा करके दिखाया है.










इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम की दूसरी पारी के दौरान जहां एक छोर से विकेट गिरने का सिलसिला देखने को मिला तो वहीं दूसरी तरफ चेतेश्वर पुजारा लगातार रन बनाते जा रहे थे. इस दौरान पुजारा ने जब अपना अर्धशतक पूरा कर लिया तो 59 के निजी स्कोर पर नैथन ल्योन की एक गेंद पर लेग साइड की तरफ शॉट खेला जो गेंद सीधे लेग स्लिप की तरफ गई और उस समय स्टीव स्मिथ ने एक हाथ से इस कैच को लपककर सभी को हैरान कर दिया. भारतीय टीम का उस समय स्कोर 8 विकेट पर 155 रन हो गया.


नैथन ल्योन ने झटके अकेले 8 विकेट


इंदौर टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नैथन ल्योन का साफतौर पर शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. ल्योन ने भारतीय टीम की दूसरी पारी के दौरान 23.3 ओवरों की गेंदबाजी में कुल 8 विकेट अपने नाम किए जिससे कंगारू टीम भारत की दूसरी पारी को 163 रनों के स्कोर पर समेटने में कामयाब रही.


 


यह भी पढ़े...


Umesh Yadav: घरेलू मैदानों पर 100 टेस्ट विकेट चटकाने वाले 13वें भारतीय गेंदबाज बने उमेश यादव, जानें लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल