IND vs AUS: आस्ट्रेलिया के खिलाफ आपको आक्रामक रवैया अपनाना होगा, जानिए टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले पुजारा ने ऐसा क्यों कहा
IND vs AUS: टेस्ट फॉर्मेट में चेतेश्वर पुजारा का बल्ला अभी तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ जमकर बोलता दिखाई दिया है, जिसमें उन्होंने इस टीम के खिलाफ 54.09 के औसत से अब तक 1893 रन बनाए हैं.
![IND vs AUS: आस्ट्रेलिया के खिलाफ आपको आक्रामक रवैया अपनाना होगा, जानिए टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले पुजारा ने ऐसा क्यों कहा ind vs aus cheteshwar pujara says a lot of verbal talk going around when you play against australia IND vs AUS: आस्ट्रेलिया के खिलाफ आपको आक्रामक रवैया अपनाना होगा, जानिए टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले पुजारा ने ऐसा क्यों कहा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/11/18091825/752.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 9 फरवरी से नागपुर के मैदान में 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. इस टेस्ट सीरीज को लेकर अभी से रोमांच साफतौर पर देखने को मिल रहा है. भारतीय टीम के लिए पिछले लंबे समय से टेस्ट फॉर्मेट में नंबर-3 पर खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा का कंगारू टीम के खिलाफ अब तक काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है.
चेतेश्वर पुजारा इस टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के दौरान अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलने मैदान में उतरेंगे. पुजारा इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर कहा कि वह बेहद ही एक कठिन टीम है और आपको पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरना होगा. कंगारू टीम किसी भी हालात में एक प्रतिस्पर्धी टीम साबित होती है.
पुजारा ने अपने बयान में कहा कि मुझे लगता है जब आप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हैं तो उससे पहले काफी सारी बयानबाजी भी आपको देखने को मिलती है. वह लगातार आपके खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाए रखते हैं ऐसे में आपको मानसिक तौर पर काफी मजबूत बनना पड़ेगा. वहीं जब विपक्षी टीम इस तरह की होती है तो आपको बेहतर प्रदर्शन करने की भी प्रेरणा मिलती है और आप इसे जरूर स्वीकार करना चाहेंगे.
पुजारा का टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है शानदार रिकॉर्ड
टेस्ट फॉर्मेट में चेतेश्वर पुजारा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक का रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 20 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 54.09 के औसत से अभी तक कुल 1893 रन बनाए हैं. इस दौरान पुजारा के बल्ले से 5 शतक और 10 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली.
वहीं भारत में चेतेश्वर पुजारा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 9 मैचों में 64.29 के औसत से 900 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 5 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं. इस रिकॉर्ड को देखकर यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुजारा का बल्ला अभी तक काफी शानदार तरीके से बोलता हुआ दिखाई दिया है.
यह भी पढ़े...
IND vs AUS: नागपुर में जमकर बोलता है विराट कोहली का बल्ला, जानिए अब तक इस मैदान पर कैसा रहा रिकॉर्ड
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)