IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाजवाब है पुजारा का रिकॉर्ड, बताया इस बार कैसी कर रहे हैं तैयारी
IND vs AUS: भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में नंबर-3 पर खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका बल्लेबाजी औसत 54.09 का रहा है.
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से होगी. साल 2017 के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में टेस्ट सीरीज खेलने आई है. उस दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज का पहला टेस्ट मैच अपने नाम किया था लेकिन बाद में उन्हें 2-1 से सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. भारत की तरफ से उस टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा ने सर्वाधिक 405 रन बनाए थे.
चेतेश्वर पुजारा का अभी तक टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ काफी शानदार रिकॉर्ड रहा है. पुजारा ने कंगारू टीम के खिलाफ 20 टेस्ट मैचों में 54.09 के औसत से 1893 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 10 अर्धशतक निकले हैं. इस बार भी टेस्ट सीरीज में उनका अहम किरदार होगा.
टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने से पहले चेतेश्वर पुजारा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए अपने बयान में कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी अनुभवी है और वह अपनी ताकत को समझते हैं. ऑस्ट्रेलिया में उनके खिलाफ खेलने में हमें बहुत तैयारी करनी होती है. वैसे, हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि उन्होंने भारत में भी काफी शानदार खेल दिखाया है लेकिन मेरा उनके साथ कड़ा मुकाबला हमेशा से ऑस्ट्रेलिया में ही हुआ है. इसके लिए आपको एक बल्लेबाज के तौर पर काफी बेहतर तैयारी करनी होती है.
ऑस्ट्रेलिया में खूब चला है पूजारा का बल्ला
चेतेश्वर पुजारा का ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अब तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 64.29 के शानदार औसत के साथ कुल 900 रन बनाए हैं. हालांकि इस बार मुकाबला भारत में है. अपने घरेलू मैदानों पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका प्रदर्शन थोड़ा कमजोर रहा है. इसके बावजूद पुजारा कंगारू गेंदबाजों के सामने कड़ी चुनौती पेश करने के लिए तैयार हैं. पुजारा के लिए इस टेस्ट सीरीज में नाथन लियोन एक बड़ा खतरा बन सकते हैं, जो उन्हें अब तक 10 बार टेस्ट क्रिकेट में अपना शिकार बना चुके हैं.
भारत में पुजारा का ऐसा है रिकॉर्ड
घरेलू मैदानों में चेतेश्वर पुजारा का रिकॉर्ड लाजवाब रहा है. पुजारा ने भारत में 47 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 54.40 के औसत से कुल 3699 रन बनाए हैं. वहीं, इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतकीय और 19 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं.
यह भी पढ़े...