IND vs AUS: दिल्ली में 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे चेतेश्वर पुजारा, जानें किस भारतीय खिलाड़ी ने कहां हासिल की यह उपलब्धि
Cheteshwar Pujara: दिल्ली में होने वाला भारत-ऑस्ट्रेलिया का दूसरा टेस्ट मैच पुजारा के लिए काफी खास होने वाला है. यह उनका 100वां टेस्ट होगा.
Border Gavaskar Trophy 2023: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 फरवरी से दिल्ली में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने वाला है. यह मैच भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा के लिए 100वां टेस्ट मैच होगा. पुजारा अपने करियर में अभी तक कुल 99 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और अब 100वां टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है. टेस्ट क्रिकेट में 100 मैच खेलना, किसी भी खिलाड़ी के लिए एक बड़ी उपलब्धि होती है.
भारतीय क्रिकेट इतिहास में कुछ ही खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने इस उपलब्धि को हासिल किया है. अब इस लिस्ट में चेतेश्वर पुजारा का नाम भी शामिल होने वाला है. चेतेश्वर पुजारा अपना 100वां मैच दिल्ली में खेलने वाले हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि अभी तक भारत के लिए किन-किन खिलाड़ियों ने 100 टेस्ट मैच खेले हैं और उनका 100वां टेस्ट मैच किस मैदान पर खेला गया था.
भारत के लिए 100 मैच खेलने वाले खिलाड़ी
- इस लिस्ट में पहला नाम सुनील गावस्कर का है. उन्होंने अपना 100वां टेस्ट मैच लाहौर में खेला था.
- इस लिस्ट में दूसरा नाम दिलीप वेंगसरकर का है. उन्होंने अपना 100वां टेस्ट मैच मुंबई में खेला था.
- इस लिस्ट में तीसरा नाम कपिल देव का है. उन्होंने अपना 100वां मैच कराची में खेला था.
- इस लिस्ट में चौथा नाम सचिन तेंदुलकर का है. उन्होंने अपना 100वां टेस्ट मैच लंदन में खेला था.
- इस लिस्ट में पांचवा नाम अनिल कुंबले का है. उन्होंने अपना 100वां टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला था.
- इस लिस्ट में छठां नाम राहुल द्रविड़ का है. उन्होंने अपना 100वां टेस्ट मैच मुंबई में खेला था.
- इस लिस्ट में सातवां नाम वीवीएस लक्ष्मण का है. उन्होंने अपना 100वां टेस्ट मैच नागपुर में खेला था.
- इस लिस्ट में आठवां नाम सौरव गांगुली का है. उन्होंने अपना 100वां टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला था.
- इस लिस्ट में नौवां नाम विरेंद्र सहवाग का है. उन्होंने अपना 100वां टेस्ट मैच कोलकाता में खेला था.
- इस लिस्ट में दसवां नाम हरभजन सिंह का है. उन्होंने अपना 100वां टेस्ट मैच चेन्नई में खेला था.
- इस लिस्ट में ग्याहवां नाम ईशांत शर्मा का है. उन्होंने अपना 100वां टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला था.
- इस लिस्ट में बाहरवां नाम विराट कोहली का है. उन्होंने अपना 100वां टेस्ट मैच मोहली में खेला था.
- इस लिस्ट में अब तेहरवां नाम चेतेश्वर पुजारा का आने वाला है. वह अपना 100वां टेस्ट मैच दिल्ली में खेलने वाले हैं.
पुजारा का टेस्ट रिकॉर्ड
चेतेश्वर पुजारा ने अभी तक अपने करियर में 99 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 169 पारियों में उन्होंने 44.16 की औसत से 7021 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 19 शतक, 34 अर्धशतक और 3 दोहरा शतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 206 रनों का है. पुजारा ने अपने करियर में अभी तक 15,797 गेंदों का सामना किया है. अब देखना होगा कि पुजारा अपने 100वें टेस्ट मैच में कितने रन बनाते हैं.
यह भी पढ़ें: Indian Team: वर्ल्ड क्रिकेट में टीम इंडिया का जलवा, हर मामले में दूसरों से अव्वल