IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम जहां एक तरफ भारत के खिलाफ 9 फरवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर जमकर तैयारी कर रही है. वहीं भारतीय खिलाड़ी भी अपनी तैयारियों में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. इस टेस्ट सीरीज में कंगारू टीम के गेंदबाजी आक्रमण का दारोमदार अनुभवी ऑफ स्पिनर नैथन ल्योन के कंधों पर रहने वाला है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने टीम के बल्लेबाजों को उनके खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाने की सलाह दी है.
नैथन ल्योन अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 115 मैच खेलने के बाद 460 विकेट हासिल कर चुके हैं. उनका भारत के खिलाफ भी शानदार रिकॉर्ड है और इसी कारण वह टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकते हैं. कोच राहुल द्रविड़ ने कप्तान रोहित शर्मा सहित विराट कोहली और केएल राहुल को नेट्स में जमकर स्वीप शॉट खेलने का अभ्यास करवाया ताकि कंगारू टीम के स्पिन गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ यह बल्लेबाज खुलकर अपना खेल दिखा सकें.
इस टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उन्होंने इससे पहले जब नैथन ल्योन का सामना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में किया था तो जमकर स्वीप शॉट खेले थे. ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ चाहते हैं कि टीम के बाकी खिलाड़ी भी इस टेस्ट सीरीज में कुछ ऐसा ही करते हुए दिखाई दें.
कोहली, रोहित और पुजारा को पहले भी परेशान कर चुके हैं नैथन ल्योन
कंगारू टीम भी इस टेस्ट सीरीज में बेहतर स्पिन आक्रमण के साथ मैदान पर उतरने वाली है, जिसकी अगुवाई नैथन ल्योन करेंगे. इसके अलावा टीम में एश्टन एगर, टॉड मर्फी और मिचल स्वेप्सन का भी विकल्प मौजूद है. नैथन ल्योन ने अभी तक भारत में 7 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें वह 30.59 के औसत से कुल 34 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
वहीं विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा के लिए वह एक बड़ा खतरा बन सकते हैं. ल्योन ने पुजारा को जहां टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 10 बार अपना शिकार बनाया है, वहीं कोहली को वह 7 बार जबकि कप्तान रोहित को 6 बार आउट कर चुके हैं. ऐसे में उनके खिलाफ टीम इंडिया के बल्लेबाज पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे.
यह भी पढ़े...