IND vs AUS: कोचिंग स्टाफ समेत सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास
इस अभ्यास सत्र में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज समेत कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
![IND vs AUS: कोचिंग स्टाफ समेत सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास IND vs AUS: Corona report of all players including coaching staff came negative, Team India started practice in Australia IND vs AUS: कोचिंग स्टाफ समेत सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/14215406/a-kulcha.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम और सहयोगी स्टाफ कोरोना वायरस जांच में निगेटिव पाए गए हैं. आज से टीम इंडिया ने वहां अभ्यास भी शुरू कर दिया है. इस अभ्यास सत्र में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज समेत कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाड़ियों के आउटडोर अभ्यास और जिम सेशन की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं. इसमें चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव, तेज गेंदबाज उमेश यादव, हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा और चेतेश्वर पुजारा अभ्यास करते देखे गए. साथ ही तस्वीरों में तेज गेंदबाज टी नटराजन और दीपक चाहर भी नजर आ रहे हैं.
भारतीय टीम इस समय 14 दिन के पृथकवास (क्वारंटीन) पर है और पहली कोरोना जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी चाइनामैन कुलदीप यादव के साथ तस्वीर ट्विटर पर डाली. उन्होंने लिखा, "अपने भाई कुलदीप के साथ भारतीय टीम में वापसी. टीम इंडिया अभ्यास करते हुए. हैशटैग कुलचा."
Two days off the plane and #TeamIndia had their first outdoor session today. A bit of ???? to get the body moving! #AUSIND pic.twitter.com/GQkvCU6m15
— BCCI (@BCCI) November 14, 2020
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 27 नवंबर को पहले वनडे के साथ होगी. इसके बाद तीन मैचों की वनडे टी20 और फिर चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी. कप्तान विराट कोहली वनडे और टी20 सीरीज़ खेलने के बाद पहला टेस्ट खेलेंग और फिर वापस भारत लौट आएंगे.
दरअसल, कोहली पिता बनने वाले हैं और वह अपने पहले बच्चे के जन्म पर अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते हैं, इसीलिए उन्होंने बीसीसीआई से पैटरनिटी लीव मांगी थी. बोर्ड ने भी उनकी समस्या को देखते हुए उनकी छु्ट्टी मंजूर कर ली. हालांकि, कोहली की गैर मौजूदगी में अजिंक्य रहाणे टीम का नेतृत्व करेंगे.
वहीं सीमित ओवरों में भारतीय टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा वनडे और टी20 सीरीज़ में नहीं चुने गए थे. दरअसल, उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लिमिटेड ओवर की सीरीज में आराम दिया गया है. लेकिन टेस्ट सीरीज में उन्हें टीम में जगह मिली है.
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल
वनडे सीरीज़-
पहला वनडे- 27 नवंबर (सिडनी)
दूसरा वनडे- 29 नवंबर (सिडनी)
तीसरा वनडे- 02 दिसंबर (कैनबरा)
टी20 सीरीज़-
पहला टी20- 04 दिसंबर (कैनबरा)
दूसरा टी20- 06 दिसंबर (सिडनी)
तीसरा टी20- 08 दिसंबर- (सिडनी)
टेस्ट सीरीज़-
पहला टेस्ट- 17 से 21 दिसंबर (एडिलेड)
दूसरा टेस्ट- 26 से 30 दिसंबर (मेलबर्न)
तीसरा टेस्ट- 07 से 11 जनवरी (सिडनी)
चौथा टेस्ट- 15 से 19 जनवरी (गाबा)
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)