IND vs AUS Final: 'बचकर रहना रे बाबा', फाइनल में बहुत डरावने हैं ऑस्ट्रेलिया के आंकड़ें, आजतक कोई टीम नहीं कर पाई ऐसा
IND vs AUS World Cup 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मैच होने वाला है. ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में कितनी खतरनाक हो जाती है, उसका सबूत इन कुछ आंकड़ों में छुपा हुआ है.
ICC Cricket World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम ने अभी तक इस वर्ल्ड कप में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. इस टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में खेलते हुए अभी तक एक भी मैच हारा नहीं है. टीम इंडिया के ओपनर्स से लेकर नंबर-6 तक के बल्लेबाज, सभी फॉर्म में है, और सभी ने इस वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया है. इसके अलावा टीम इंडिया की गेंदबाजी में पांचों गेंदबाज ने विकेट निकाले हैं.
मोहम्मद शमी से लेकर सिराज तक, सभी ने अपने-अपने दिन पर विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान किया है, इसलिए इस मैच में टीम इंडिया किसी एक बल्लेबाज या गेंदबाज पर निर्भर नहीं है, लेकिन फिर भी फाइनल मैच में उनका सामना ऑस्ट्रेलियन टीम के खिलाफ है.
फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलियन टीम का फाइनल में रिकॉर्ड विपक्षी टीमों को डराने वाला है. इस टीम को वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल से काफी ज्यादा प्यार है. यही कारण है कि ऑस्ट्रेलियन टीम अभी तक कुल 8 बार फाइनल में पहुंच चुकी है, और 5 बार फाइनल जीत भी चुकी है. ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ फाइनल में अभी तक कोई भी टीम 300 रन नहीं बना पाई है. आइए हम आपको ऑस्ट्रेलिया के सभी फाइनल मैच की डिटेल बताते हैं.
1975 वर्ल्ड कप फाइनल: लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल मैच में वेस्टइंडीज ने 60 ओवर में 8 विकेट खोकर 291 रन बनाए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया 17 रनों से वो मैच हार गई थी.
1987 वर्ल्ड कप फाइनल: ईडन गार्डन्स में खेले गए इस फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 253 रन बनाए थे, लेकिन इंग्लैंड 246 रन ही बना पाई थी.
1996 वर्ल्ड कप फाइनल: ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 241 रन बनाए थे. उस मैच को श्रीलंका ने 3 विकेट रहते ही जीत लिया था.
1999 वर्ल्ड कप फाइनल: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की टीम सिर्फ 132 रनों पर ही सिमट गई थी.
जब भारत के साथ पहली बार हुआ ऑस्ट्रेलिया का फाइनल
2003 वर्ल्ड कप फाइनल: ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट खोकर 359 रन बनाए थे, लेकिन भारत की टीम सिर्फ 234 रनों पर ही ऑल-आउट हो गई थी.
2007 वर्ल्ड कप फाइनल: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस फाइनल मैच में श्रीलंका की टीम सिर्फ 215 रनों पर ही सिमट गई थी.
2015 वर्ल्ड कप फाइनल: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस फाइनल मैच में न्यूज़ीलैंड की टीम सिर्फ 183 रन ही बना सकी थी.
2023 वर्ल्ड कप फाइनल: अब ऑस्ट्रेलिया का इस फाइनल मैच में भारत के खिलाफ मुकाबला होने वाला है. ऐसे में देखना होगा कि सालों से वर्ल्ड कप फाइनल में चले आ रहे ऑस्ट्रेलिया के दबदबे को टीम इंडिया खत्म कर पाती है या नहीं.
यह भी पढ़ें: फाइनल मैच में कितना चला है रोहित-विराट का बल्ला, चिंता में डाल देंगे पुराने रिकॉर्ड्स