Mitchell Marsh Prediction On IND vs AUS Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने विश्व कप के खिताबी मुकाबले को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी की. मार्श ने आईपीएल 2023 के दौरान यानी करीब 6 महीने पहले ये भविष्यवाणी की थी. उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया 450 रन स्कोर करेगी. 


मार्श की ये भविष्यवाणी भारतीय फैंस के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं है. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले मिचेल मार्श ने 2023 आईपीएल के दौरान डीसी के साथ एक पोडकास्ट में वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल को लेकर भविष्यवाणी की थी. मार्श ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया फाइनल में भारत को बड़े मार्जिन से शिकस्त देगी. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने कहा था कि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया 450/2 का स्कोर बनाएगी और भारतीय टीम 65 के स्कोर पर ऑलआउट हो जाएगी. 


इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को लेकर दूसरा अनुमान भी लगाया था जो ठीक नहीं रहा. मार्श ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया अपराजित रहते हुए फाइनल में भारत को हराएगी. हालांकि मार्श का अनुमान अब तक तो उल्टा दिखा है क्योंकि टीम इंडिया अपराजित रहते हुए फाइनल में पहुंची है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला खिताबी मुकाबला कौन जीतता है. यहां देखिए पोडकास्ट...



तीसरा खिताब जीतना चाहेगी टीम इंडिया


गौरतलब है कि इस बार टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 का तीसरा खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. मेन इन ब्लू ने वर्ल्ड कप का पहला खिताब 1983 में कपिल देव की कप्तानी में जीता थी. इसके बाद टीम इंडिया महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2011 में दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीती थी. वहीं इस बार टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में तीसरे खिताब की ओर ज़रूर देखना चाहेगी. विरोधी ऑस्ट्रेलिया पांच बार वनडे वर्ल्ड कप की चैंपियन बन चुकी है. 


 


ये भी पढ़ें...


Rohit Sharma PC: टॉस, पिच और प्लेइंग-11 को लेकर रोहित ने दिया बड़ा बयान, फाइनल से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 बड़ी बातें