IND vs AUS Final Pitch: नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचते ही पिच देखने गए पैट कमिंस, फोटो खींची और बोले- मैं अच्छा पिच रीडर नहीं
Narendra Modi Stadium: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को लेकर कहा कि मैं अच्छा पिच रीडर नहीं हूं.
![IND vs AUS Final Pitch: नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचते ही पिच देखने गए पैट कमिंस, फोटो खींची और बोले- मैं अच्छा पिच रीडर नहीं IND vs AUS Cricket World Cup 2023 Final Australian captain Pat Cummins On Narendra Modi Stadium's pitch I am not good pitch reader IND vs AUS Final Pitch: नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचते ही पिच देखने गए पैट कमिंस, फोटो खींची और बोले- मैं अच्छा पिच रीडर नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/18/04800c4fd80e37c456d5221b3b68facf1700302999898582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pat Cummins On Narendra Modi Stadium's Pitch: मेज़बान भारत और 5 बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर, रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि वो अच्छे पिच रीडर नहीं हैं. स्टेडियम पहुंते ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने सबसे पहले पिच की तस्वीर खींची थी.
खिताबी मुकाबले से पहले शनिवार को कंगारू टीम के कप्तान से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पिच को लेकर सवाल पूछा गया, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को अच्छा बताया. उन्होंने कहा, “मैं एक बार फिर बता रहा हूं कि मैं अच्छा पिच रीडर नहीं हूं. लेकिन पिच ठोस लग रही है. उन्होंने इसमें सिर्फ पानी डाला है. इसलिए, इसको 24 घंटे दें और फिर देखें. हालांकि ये विकेट अच्छा नज़र आ रहा है.”
बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच इसी मैदान पर खेला गया था. यहा टूर्नामेंट के कुल 4 लीग मैच खेले गए. वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों ने 1-1 लीग मैच इस मैदान पर खेला है. भारतीय टीम ने 14 अक्टूबर को यहां पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला था, जिसमें रोहित ब्रिगेड ने 7 विकेट से एकतरफा जीत अपने नाम की थी. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की 04 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड से भिड़ंत हुई थी, जिसमें कंगारू टीम ने 33 विजय हासिल की थी. लीग मैचों में मैदान दोनों ही फाइनलिस्ट टीमों के लिए अच्छा रहा.
पेसर के साथ स्पिनर्स को भी मिलती है मदद
मैदान पर खेले गए टूर्नामेंट के 4 लीग मैचों में तेज़ गेंदबाज़ों के अलावा स्पिनर्स को भी मदद मिली है. 4 मुकाबलों में तेज़ गेंदबाज़ों ने कुल 35 विकेट झटके हैं, जबकि स्पिनर्स ने 22 बल्लेबाज़ों को अपने जाल में फंसाया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल मुकाबले में किस तरह की गेंदबाज़ों को ज़्यादा मदद मिलती है.
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)