IND vs AUS Final: 6000 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी, 23 डीसीपी और 39 एसीपी, भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच के लिए सुरक्षा का भारी इंतजाम
IND vs AUS World Cup 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मैच के दौरान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. आइए हम आपको पूरी डिटेल बताते हैं.
ICC Cricket World Cup 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड कप फाइनल मैच के लिए सुरक्षा के लिए भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी समेत राजनीति, क्रिकेट, बॉलीवुड की कई हस्तियां आने वाली है. इसके अलावा मैदान पर सवा लाख से भी ज्यादा लोग मौजूद रहेंगे. इन सभी को संभालने के लिए सुरक्षा के भी काफी कड़े इंतजाम किए गए हैं.
फाइनल मैच की सुरक्षा में तैनात हजारों जवान
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस वर्ल्ड कप फाइनल मैच को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए हजारों सुरक्षाकर्मी और सैकड़ों वरिष्ठ अधिकारियों की टीमों को तैनात किया गया है. आइए हम आपको लिस्ट के हिसाब से नरेंद्र मोदी स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था का ब्यौरा बताते हैं.
- इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मैच के लिए 6000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी मैदान पर ड्यूटी करेंगे.
- इसके अलावा 4 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी, आईजी, और डीआईजी को भी मैदान की सुरक्षा जिम्मेदारी सौंपी गई है.
- इनके अलावा 23 डीएसपी को भी फाइनल मैच के दौरान मैदान की सुरक्षा करने को कहा गया है.
- 39 असिस्टेंट कमिशनर ऑफ पुलिस भी इस ऐतिहासिक मैच के दौरान मैदान समेत सवा लाख से ज्यादा लोगों की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे.
- 92 पुलिस इंस्पेक्टर की ड्यूटी भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लगाई गई है.
- इन सभी के अलावा आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल 2023 के दौरान सैकड़ों एनडीआरएफ की टीमों को भी मैदान की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है.
फाइनल से पहले दोनों कप्तानों ने क्या कहा?
बहरहाल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच की बात करें, तो टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक अपने सभी मैचों में जीत हासिल की है. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए इस वर्ल्ड कप की शुुरआत तो अच्छी नहीं रही थी, लेकिन अब वह एक खतरनाक ऑस्ट्रेलियाई टीम दिख रही है. इस वजह से रोहित शर्मा ने कहा है कि वह इस मैच को भी एक आम लीग मैच जैसा ही खेलेंगे, अपने तरीकों में कोई बदलाव नहीं करेंगे. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा है कि उनका लक्ष्य मैदान पर भरे हुए भारतीय दर्शकों को चुप कराना होगा.