IND vs AUS World Cup 2023 Final: भारत के लोगों में क्रिकेट के प्रति जूनन देखने को मिलता है. पांच बार की विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मुकाबले से पहले भारत की जीत को लेकर पूजा-अर्चना, दुआओं और मन्नतों का दौर शुरू हो गया है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटोज़ भी वायरल हो रहे हैं. हालांकि, क्रिकेट प्रेमी पूरे वर्ल्ड कप में रोहित ब्रिगेड की शानदार परफार्मेंस के देख जीत को लेकर आश्वस्त हैं, फिर भी कोई चूक न हो इसके लिए लगातार पूजा और दुआएं की जा रही हैं.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में मथुरा के वृंदावन में विशेष पूजा अर्चना की गई. इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों ने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की फोटो लेकर पूरे विधि विधान के साथ मंत्रोच्चारण करते हुए हवन किया.
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भी मुस्लिम महिलाओं ने भारत की जीत के लिए दुआएं मांगी. महिलाओं ने भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व जताते हुए कहा कि "जिस तरह हमारी टीम अभी तक सभी मैचों को जीतकर फाइनल मुकाबले में पहुंची है, उसी तरह टीम फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज कर तीसरी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतेगी. इस मौके पर कई महिलाओं ने हाथ उठाकर भारत के जीत की दुआ करते हुए देखा गया.
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के शहर कोलकाता के पटौली में भी क्रिकेट प्रेमियों ने पूरे विधि विधान के साथ यज्ञ किया. इस मौके पर वर्ल्ड कप में भाग लेने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों के फोटो के साथ मंत्रोच्चारण किया गया. मौके पर मौजूद लोगों ने तिरंगे के साथ भारत माता की जय, टीम इंडिया की जय के नारे लगाए. एक क्रिकेट प्रेमी ने उम्मीद जताई की जिस तरह से टीम ने पूरे वर्ल्ड कप में खेल दिखाया है, ऐसे में उम्मीद है कि इंडिया टीम चैंपियन बनेगी और एकतरफा जीत दर्ज करेगी.
तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली के मुथु मरियम्मन मंदिर में क्रिकेट प्रेमियों ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के शानदार प्रदर्शन के लिए पूजा की. इस मौके पर प्रशंसक मेन इन ब्ल्यू के जीत का नारा लगाते हुए मुथु मरियम्मन मंदिर मंदिर पहुंचें, जहां उन्होंने खिलाड़ियों के नाम पर पूजा की.
संगमनगरी प्रयागराज में किन्नर समुदाय के लोगों ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए भारत के जीत की कामना करते हुए पूजा-अर्चना की. पूजा के दौरान विशेष मंत्रोच्चार करते हुए किन्नर समुदाय के लोगों ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज, विराट कोहली, कुलदीप सहित अन्य खिलाड़ियों की फोटो हाथ में उनकी आरती की और डमरु के थाप पर गायन किया.
पंजाब के अमृतसर भी सिख सुमदाय के लोगों ने प्रार्थना की. क्रिकेट प्रेमियों ने भारतीय क्रिकेट टीम की जीत और खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के लिए पूरे रीति रिवाज से हवन किया. मौके पर शुभमन गिल, कप्तान रोहित शर्मा और पूरी टीम की फोटो और विशेष क्रिकेट बैट के साथ पूजा करते हुए आहुति दी.
महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने भी भारतीय टीम की कामयाबी के लिए विशेष पूजा की. इस मौके पर एमएनएस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पुणे स्थित श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने रोहित ब्रिगेड की जीत के लिए भगवान गणेश की आरती करते हुए पूरे मंत्रोच्चार और भजन के साथ पूजा की.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी भारतीय टीम की जीत के लिए पूजा की गई. लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर में विशेष हवन और आरती कर टीम के जीत के लिए मन्नतें मांगी गई. मौके पर विराट कोहली और रोहित शर्मा के फोटो की आरती करते हुए उनके शानदार प्रदर्शन के लिए विशेष आरती की गई.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में आयोजित होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले तमिलनाडु के सेलम के पेरुमल मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई. इस पूजा में महिला और पुरुष दोनों शामिल हुए, जहां भारतीय टीम के जरिये तीसरे वर्ल्ड कप खिताब जीतने की कामना करते हुए विशेष मंत्रोच्चार किया गया.
बता दें, रविवार (19 नवंबर) को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले पर पूरे देश की नजर है, क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि भारत, ऑस्ट्रेलिया से 20 साल पुराने हार का बदला लेते हुए, तीसरा वर्ल्ड कप खिताब जीतेगा. नरेंद्र मोदी स्टेडिय अहमदाबाद में आयोजित होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए सारी तैयारी मुकम्मल कर ली गई है. मैच से पू्र्व संध्या पर रोहित ब्रिगेड के सभी खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भी नेट्स में जमकर पसीना बहाया.
ये भी पढ़ें: