ICC Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन इतना शानदार रहा है कि क्रिकेट का कोई भी दिग्गज रोहित शर्मा की टीम में एक भी कमी नहीं निकाल पा रहा है. यही कारण है कि टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप के सारे मैच जीतकर फाइनल तक का सफर तय किया है. वहीं, दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम है, जिन्होंने पहले दो मैच हारने के बाद लगातार जीत हासिल की है, और फाइनल में अपनी जगह पक्की की है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की इस टीम ने स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ संघर्ष किया है, जो उनकी एक बड़ी कमी है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पास मुख्य स्पिनर के तौर पर सिर्फ एडम जाम्पा ही हैं. यह भी उनकी एक कमी है.


ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी कमी का चला पता


ऑस्ट्रेलिया की इस कमी के बारे में बात करते हुए इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्रीम स्वान ने सीएनएन न्यूज़ 18 से कहा कि, "जब आप किसी टीम से हार जाते हैं तो आपके मन में उनका डर रहना बहुत स्वाभाविक है. इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम में कोई कमी देखने को नहीं मिली है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने स्पिन के खिलाफ स्पष्ट कमजोरियां दिखाई हैं."


इंग्लैंड के इस पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि, यहां तक कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए आखिरी मैच में भी वो (ऑस्ट्रेलियाई टीम) दबदबा नहीं दिखा पाई. सिर्फ 212 रन का चेज़ करने में भी, उन्होंने (साउथ अफ्रीका) इन्हें लगभग निपटा ही दिया था. ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच गया है, लेकिन भारत एक अलग स्टाइल में फाइनल तक पहुंचा है."


रोहित शर्मा ने पकड़ ली ऑस्ट्रेलिया की कमजोरी


इस वर्ल्ड कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही अपना पहला मैच खेला था. उस मैच में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने स्पिनर्स के खिलाफ रन बनाने में संघर्ष किया था. उस मैच को भारत ने जीत लिया था. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने आखिरी दो मैचों में क्रमश: अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी स्पिन गेंदबाजों के सामने संघर्ष किया है. शायद, यही कारण है कि टीम इंंडिया के कप्तान रोहित शर्मा शुक्रवार को स्पिन की स्लिप पोजिशन में खड़े होकर कैच प्रैक्टिस कर रहे थे. इसका मतलब साफ है कि भारतीय स्पिनर्स भी फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को परेशान करने की तैयारी कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: 12 साल बाद 2011 से मिल रहे कई संयोग, जो टीम इंडिया को बना देंगे वर्ल्ड चैंपियन