World Cup 2023 IND vs AUS Final: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है. टीम के वो तीन स्टार बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके हैं, जो सेमीफाइनल में भारत के हीरो रहे थे. इन तीन बल्लेबाज़ों में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर शामिल हैं. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने 47 रनों की पारी खेली जो उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भी खेली थी. लेकिन श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल बेहद ही सस्ते में लौट गए. अब उम्मीदें विराट कोहली पर टिकी हैं. 


गिल का विकेट गिरने के बाद विराट कोहली क्रीज़ पर आए थे. फिर श्रेयस अय्यर का विकेट गिरने के बाद केएल राहुल क्रीज़ पर उतरे. खबर लिखे जाने तक विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज़ पर मौजूद हैं. कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 के पहले लीग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 और केएल राहुल ने 97* रन बनाए थे. ऐसे में आज एक बार फिर दोनों खिलाड़ियों से यही उम्मीद होगी. 


वहीं ओपनिंग पर उतरे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 29 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 47 रन जोड़े थे. वहीं फाइनल में हिटमैन ने 31 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 47 रनों की पारी खेली. रोहित शर्मा 10वें ओवर की चौथी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल का शिकार हुए. लेकिन सेमीफाइनल में 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 80 रनों की पारी खेलने वाले शुभमन गिल फाइनल में महज़ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. गिल पारी के 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर मिचेल स्टार्क का शिकार बने. 


वहीं सेमीफाइनल में भारत के लिए ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में अय्यर ने 70 गेंदों में 4 चौके और 8 छक्कों की मदद से 105 रन बनाए थे. लेकिन आज फाइनल मुकाबले में अय्यर 11वें ओवर की दूसरी ही गेंद पर कंगारू कप्तान पैट कमिंस के शिकार बन गए. इससे दो ओवर पहले ही कप्तान रोहित शर्मा आउट हुए थे. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS Final: वर्ल्ड कप फाइनल शुरू होते ही रोहित शर्मा ने बनाया रिकॉर्ड, बतौर कप्तान बनाए सबसे ज्यादा रन