World Cup 2023 Player of the Tournament : जारी वर्ल्ड कप में भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका सहित कई टीमों के खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. एक तरफ कप्तान रोहित शर्मा ने और विराट कोहली ने बेजोड़ पारियां खेली, तो वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद शमी, बुमराह, सिराज, कुलदीप और जडेजा ने अपनी धारदार गेंदबाजी से विपक्षी टीमों को पस्त कर दिया. भारत ने लीग स्टेज और सेमीफाइनल सहित कुल 10 मैच जीतकर फाइनल तक का सफर तय किया, तो वहीं दूसरी फाइनलिस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 10 में से 8 मैचों में जीत दर्ज की है. आईसीसी ने भारत-ऑस्ट्रेलिया समेत अन्य देशों के कुल 9 खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की श्रेणी में शार्ट लिस्ट किया है.
आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की लिस्ट में चार भारतीय खिलाड़ियों को शार्ट लिस्ट किया है. इस लिस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, स्ट्राइकर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को शामिल किया है. विराट कोहली ने इस विश्व कप के 10 मैचों की 10 इनिंग में कुल 711 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक और तीन शतक शामिल हैं. प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट में शामिल रोहित शर्मा ने भी 10 मैचों में 55 की औसत से साढ़े पांच सौ रन बनाए हैं. जिसमें तीन अर्धशतक और एक शतक शामिल है. वर्ल्ड कप में रन बनाने वाले बल्लेबाजों में वह पांचवे नंबर पर हैं.
रविंद्र जडेजा ने निभाई आलराउंडर की भूमिका
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की दौड़ में दो भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं, जबकि आलराउंडर भी इस इनाम के महत्वपूर्ण दावेदारों में से एक हैं. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप के 6 मैचों में 9.13 की औसत से कुल 23 विकेट लिए, जिसमें तीन बार पांच विकेट शामिल है. वह इस वर्ल्ड कप में सबसे अधिक विकेट लेने वालों की श्रेणी में पहले नंबर पर हैं. जसप्रीत बुमराह ने 10 मैच में कुल 18 विकेट लिए और वह सबसे अधिक विकेट लेने वालों की लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं. आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सभी 10 मैचों में हिस्सा लिया और उन्होंने 22.18 की औसत से शानदार 16 विकेट निकाले. इस दौरान रविंद्र जडेजा 55.50 की औसत से 111 रन भी बना चुके हैं.
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की रेस में ये विदेशी खिलाड़ी शामिल
आईसीसी ने जिन विदेशी खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए शार्ट लिस्ट किया है, उसमें ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल, स्पिन गेंदबाज एडम जंपा शामिल हैं. जबकि न्यूजीलैंड की टीम से सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र और वर्ल्ड कप में विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले डेरिल मिचेल शामिल हैं. इस दौड़ में दक्षिण अफ्रीक के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक भी शामिल हैं. हालांकि न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड कप में अजेय रहने वाली भारत से सेमीफाइनल में हार कर खिताबी दौड़ से बाहर हो गई, जबकि दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने हरा कर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.
ये भी पढ़ें: