IND vs AUS World Cup 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार (19 नवंबर) को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले का क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 20 साल बाद फाइनल में वर्ल्ड कप में टकराने से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक दूसरे के कमजोरियों और खामियों को ध्यान में रखते हुए जोरशोर से तैयारियों में जुटी हैं. लीग स्टेज से सेमीफाइनल तक भारतीय टीम अजेय रही है, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम को लीग स्टेज के दो मुकाबलों में भारत और दक्षिण अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था. फाइनल मुकाबले से पहले क्रिकेट प्रेमियों के मन में कई सवाल पैदा हो रहे हैं, जैसे खराब मौसम के कारण मैच न होने, टाई होने या फिर कोई अन्य परिस्थिति उत्पन्न होने पर वर्ल्ड कप विजेता कौन होगा? आइये इन्हीं सवालों के जवाब हम आपको देते हैं.


मौसम एक्सपर्ट के मुताबिक, रविवार (19 नवंबर) को होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले पर बारिश या किसी अन्य प्रकार से मौसम के प्रभाव पड़ने की संभावना नहीं है. वैसे तो प्राकृति के सामने सभी विवश हैं और ऐसे में खराब मौसम की स्थिति पैदा होती है तब ये मैच रिजर्व डे में इसी मैदान पर खेला जाएगा. रिजर्व डे में भी अगर मैच नहीं हो पाया तब वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया टीम को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा. वहीं अगर वर्ल्ड कप फाइनल में मुकाबला टाई हो जाता है, तब दोनों टीमों में चैंपियन का फैसला सुपर ओवर से किया जाएगा.


चैंपियन का फैसला होने तक लगातार होगा सुपर ओवर
सुपर ओवर में दोनों टीमों के बीचे एक-एक ओवर का मैच खेला जाएगा और अगर ऐसी स्थिति में सुपर ओवर में भी फैसला नहीं होता है, तो एक और सुपर ओवर होगा. ये तब तक हो सकता है जब तक कोई एक टीम विजेता नहीं बन जाती है. अब क्रिकेट प्रेमियों के मन में ये जिज्ञासा पैदा हो रही होगी, क्या इस बार बाउंड्री काउंट नियम लागू नहीं होगा? जिसके आधार पर साल 2019 के वर्ल्ड कप में चैंपियन टीम का फैसला हुआ था. दरअसल, साल 2019 में इंग्लैंड की मेजबानी में खेले गए वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और मेजबान टीम के बीच मुकाबला टाई हो गया हो था. इसके बाद सुपर ओवर भी टाई हुआ था, और फिर बाउंड्री काउंट नियम से इंग्लैंड चैंपियन बना था.


आईसीसी ने ये नियम किए समाप्त
साल 2019 का फाइनल मुकाबला टाई होने के बाद, चैंपियन टीम का फैसला करने के लिए सुपर ओवर हुआ. सुपर ओवर में भी मैच टाई हो गया, जिसके बाद बाउंड्री काउंट यानी सबसे अधिक चौके-छक्के लगाने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया गया. इस आधार पर पहली बार मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट वर्ल्ड कप चैंपियन बना. इसी तरह का एक मैच भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में खेला गया था, जब दोनों टीमों के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला टाई हो गया था. जिसके बाद विजेता टीम का फैसला बॉल आउट नियम के आधार पर किया गया. हालांकि आईसीसी ने विवाद के बाद इन नियमों को समाप्त कर दिया.


ये भी पढ़ें:


IND vs AUS Final Pitch: नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचते ही पिच देखने गए पैट कमिंस, फोटो खींची और बोले- मैं अच्छा पिच रीडर नहीं