IND vs AUS Final: 20 साल पुरानी हार का बदला लेने को तैयार टीम इंडिया, वर्ल्ड कप फाइनल में दूसरी बार आमने-सामने होंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया
ICC World Cup 2023 Final: वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला है. इस मैच में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से अपना एक बहुत पुराना हिसाब चुकता करना चाहेगी.
ICC Cricket World Cup 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मैच होने वाला है. भारत ने इस पूरे वर्ल्ड कप में शानदार खेल का प्रदर्शन किया है, और 10 के 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वर्ल्ड कप की शुरुआत तो खराब की थी, लेकिन सेमीफाइनल मैच आते-आते उन्होंने अपना पुराना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक घमासान फाइनल मैच होने की उम्मीद है.
2003 पहली बार हुआ था भारत-ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मैच
भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला यह मैच काफी ज्यादा खास होगा, क्योंकि इस मैच में टीम इंडिया 20 साल पुरानी हार का बदला चुका सकती है. दरअसल 2003 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया का कैंपन काफी शानदार रहा था. टीम इंडिया ने एक के बाद एक दुनिया की कई टीमों को हराकर फाइनल तक का सफर तय किया था, जहां उनका सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ था. उस फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को एकतरफा अंदाज में 125 रनों से हरा दिया था, और तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बन गए थे.
2003 वर्ल्ड कप फाइनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, और ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 359 रन बना दिए थे. उस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने नाबाद 140 रनों की पारी खेली थी, और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी जीता था. ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 39.2 ओवर में 234 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई थी. भारत की ओर से सबसे ज्यादा (82) रन वीरेंद्र सहवाग ने बनाए थे.
2023 में दूसरी बार होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मैच
अब ऐसा दूसरी बार हो रहा है कि वनडे वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में फाइनल मैच हो रहा हो. 2003 में ऑस्ट्रेलिया भी अपने सभी मैच एकतरफा अंदाज में जीतते हुए फाइनल में आई थी, और फाइनल मैच को भी उसी अंदाज में जीतकर विश्व विजेता बनी थी. इस बार 2023 वर्ल्ड कप में भारत भी उसी अंदाज में अपने सभी मैच जीतते हुए फाइनल में पहुंची है, और अगर अब भारत भी अगर ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा अंदाज में हराकर फाइनल मैच जीत जाए, और विश्व विजेता बन जाए, तो 20 साल पुरानी हार का हिसाब चुकता हो जाएगा.