IND vs AUS Final: क्या बारिश बेकार कर देगी एक ऐतिहासिक इंडिया-ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मैच? जानें मौसम का लेटेस्ट अपडेट
IND vs AUS World Cup 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला ऐतिहासिक फाइनल मैच कहीं बारिश की भेंट तो नहीं चढ़ जाएगा. आइए हम आपको अहमदाबाद के मौसम का ताज़ा हाल बताते हैं.
ICC Cricket World Cup 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप का फाइनल मैच होने वाला है. इस मैच को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए बीसीसीआई ने काफी तैयारियां की है, लेकिन सभी फैन्स को बारिश की चिंता है. अगर इस शानदार वर्ल्ड कप फाइनल मैच में बारिश हो गई तो दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स का मजा किरकिरा हो जाएगा. आइए हम आपको अहमदाबाद में आज के मौसम का हाल बताते हैं.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मैच में बारिश होगी?
दुनिया के हरेक क्रिकेट फैन्स को हर मैच से पहले मौसम की चिंता जरूर रहती है, क्योंकि बारिश किसी भी बड़े से बड़े मैच को बेकार कर सकती है. इस बार का वर्ल्ड कप फाइनल मैच भारत में, और दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच को बीसीसीआई अपनी मेज़बानी में वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे यादगार फाइनल बनाने की कोशिश कर रही है. इस फाइनल मैच के दौरान मैदान पर 1 लाख 30 हजार से भी ज्यादा लोग मौजूद रहेंगे. ऐसे में अगर मैच के दौरान मौसम ख़राब हो गया, या बारिश आ गई तो सभी फैन्स का दिल टूट जाएगा.
हालांकि, आज अहमदाबाद में ऐसा कुछ भी होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार अहमदाबाद में आज का पूरा दिल बिल्कुल साफ रहेगा. वहां धूप खिली रहेगी, तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा. हम्यूडिटी 30 के आस-पास रहेगी और हवा की रफ्तार 15-17 किलो मीटर प्रति घंटा रहने की संभावना हैं. इन सबके अलावा मौसम रिपोर्ट में सबसे बड़ी बात यह है कि आज के दिन बारिश होने या मैदान के ऊपर बादल छाने की कोई उम्मीद नहीं है.
मैच में रुकावट की कोई उम्मीद नहीं
इसका मतलब है कि मैच के साथ-साथ बीसीसीआई के सभी कार्यक्रम निर्धारित समय पर शुरू होंगे. नाही मैच में किसी तरह की रुकावट या देरी होगी और नाही बीसीसीआई के कार्यक्रम में. इसका मतलब साफ है कि दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में जाने वाले सभी लोंगों के साथ टीवी और मोबाइल पर देखने वाले दुनियाभर के करोड़ों लोगों की आशाओं पर बारिश पानी नहीं फेरेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला फाइनल मैच पूरा होने, और अपने तय समय पर होने की पूरी संभावना है.