Rohit Sharma in WC 2023: आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और टीम इंडिया के पहाड़ जैसे बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करके रख दिया. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा अपने पुराने अंदाज में ही नजर आए और ताबड़तोड़ 47 रन बनाकर आउट हुए.


फाइनल मैच में बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए जिसमें से बतौर कप्तान किसी विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने अपनी 11 पारियों में 54.27 के एवरेज और 125.94 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 597 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक सेंचुरी और तीन हाफ सेंचुरी भी लगाईं.


सबसे ज्यादा छक्के रोहित शर्मा के नाम


इसके अलावा उन्होंने छक्कों का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. इस विश्व में रोहित के बल्ले से कुल 31 छक्के निकले. इसके साथ ही किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड भी उनके खाते में गया है. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 86 छक्के लगाए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 85 छक्के लगाए थे.


रोहित के साथ-साथ किंग कोहली के नाम हुए कई रिकॉर्ड


इस पूरे वर्ल्ड कप में किंग कोहली का बल्ला खूब चला है. सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़कर वनडे में 50 सेंचुरी बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने. साथ ही इस विश्व कप में उन्होंने सबसे ज्यादा रन भी बनाए. उनके खाते में 765 रन जुड़ चुके हैं. हालांकि कोहली आज अर्धशतक बनाकर पैवेलियन लौट गए. उन्होंने 63 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 54 रन बनाए. इस हाफ सेंचुरी के साथ ही विराट कोहली विश्व कप के इतिहास में एक एडिशन में 750 प्लस रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए.


ये भी पढ़ें: IND vs AUS Final: क्या सूर्यकुमार पर भरोसा नहीं? 10 साल से भारत में वनडे मैच के दौरान फिफ्टी नहीं लगा पाने वाले जडेजा को 7 के बजाए 6 नंबर पर भेजा