IND vs AUS Final: वर्ल्ड कप में भारतीय गेंदबाज़ों जैसा कोई नहीं, सबसे ज़्यादा विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया से छीना रिकॉर्ड
IND vs AUS Final 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारतीय गेंदबाज़ों ने एक बड़ा ही खास रिकॉर्ड अपने नाम करते हए ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स को पछाड़ दिया.
![IND vs AUS Final: वर्ल्ड कप में भारतीय गेंदबाज़ों जैसा कोई नहीं, सबसे ज़्यादा विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया से छीना रिकॉर्ड IND vs AUS Cricket World Cup 2023 Final Indian Team's bowler become the highest wicket taker in one edition of World Cup IND vs AUS Final: वर्ल्ड कप में भारतीय गेंदबाज़ों जैसा कोई नहीं, सबसे ज़्यादा विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया से छीना रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/19/48f834b75b5094c92c17bc54663a57e51700403158406582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Bowler's Record In A World Cup: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के गेंदबाज़ों ने एक बेहद खास रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया से छीनकर अपने नाम कर लिया है. दरअसल भारतीय गेंदबाज़ों ने वर्ल्ड कप के एक एडीशन में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों के नाम पर दर्ज था, जिन्होंने 2007 के वर्ल्ड कप में 97 विकेट चटकाए थे. लेकिन अब भारतीय बॉलर्स ने ये आंकड़ा पार कर लिया है. भारत के गेंदबाज़ों ने ये कारनामा फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया.
वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी है. मैच में दूसरी पारी में गेंदबाज़ी के लिए उतरी टीम इंडिया ने 6.6 ओवर में ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट गिरा लिए थे, जिसके साथ भारतीय बॉलर्स ने टूर्नामेंट के एक एडीशन में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने सिर सजाया.
वर्ल्ड कप के एक एडीशन में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाली टीमें
- 98* विकेट- भारत, 2023 वर्ल्ड कप
- 97 विकेट- ऑस्ट्रेलिया, 2007 वर्ल्ड कप
- 96 विकेट- ऑस्ट्रेलिया, 2003 वर्ल्ड कप
- 90 विकेट- इंग्लैंड 2019 वर्ल्ड कप
- 88 विकेट- दक्षिण अफ्रीका, 2023 वर्ल्ड कप.
बैटिंग में कुछ खास नहीं कर सकी इंडिया
टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम 50 ओवर में 240 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए केएल राहुल ने 107 गेंदों में 66 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, जिसमें 1 चौका शामिल रहा. इसके अलावा विराट कोहली ने 63 गेंदों में 4 चौके लगाकर 54 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए 31 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 47 रन बनाए. हालांकि इसके अलावा सभी बल्लेबाज़ पूरी तरह से नाकाम रहे. टीम के कुल 6 बल्लेबाज़ सिंगल डिजिट के स्कोर पर ही आउट हो गए, जिसमें शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, जडेजा, शमी और बुमराह शामिल रहे.
ये भी पढे़ं...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)