World Cup 2023 IND vs AUS Final: भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अब तक बेहद ही खराब गुज़रा है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 35.5 ओवर में 178 रनों के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए हैं. टीम ने पांचवां विकेट रवींद्र जडेजा के रूप में गंवाया. आधी टीम इंडिया के पवेलियन लौट जाने के बाद फैंस के मन में एक सवाल उठने लगा है कि क्या भारतीय टीम पूरे 50 खेल पाएगी या नहीं? आइए जानते हैं.
36वें ओवर में रवींद्र जडेजा 22 गेंदों में महज़ 09 रन बनाकर पवेलियन लौटे. टीम मैनेजमेंट की ओर से जडेजा पर भरोसा जताते हुए उन्हें सूर्यकुमार यादव से पहले नंबर छह पर बैटिंग के लिए भेजा गया था. हालांकि जडेजा उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके. 5 विकेट गिर जाने के बाद केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव क्रीज़ पर मौजूद हैं. ये भारत के लिए बल्लेबाज़ों की आखिरी जोड़ी क्योंकि इसके बाद बैटिंग के लिए मोहम्मद शमी उतरेंगे, जो बैटिंग करना जानते हैं लेकिन मुख्य बल्लेबाज़ नहीं हैं.
क्या पूरे 50 ओवर खेल पाएगी टीम इंडिया?
5 विकेट गिर जाने के बाद टीम इंडिया का पूरे 50 ओवर खेल पाना इस बात पर निर्भर करेगा कि राहुल और सूर्या की साझेदारी कहां तक जाती है. अगर दोनों ही बल्लेबाज़ अंत तक टिके रहे और पारी खत्म होने के कुछ ओवर पहले (2-3 ओवर पहले) आउट हुए, तो टीम का 50 ओवर खेलना तय होगा. वहीं अगर बल्लेबाज़ों की ये आखिरी साझेदारी यानी राहुल और सूर्या की जोड़ी जल्दी टूट जाती है, तो टीम का पूरे 50 ओवर खेलना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा.
अब मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज का बैटिंग के लिए आना बाकी है. टीम में बतौर गेंदबाज़ खेलने वाले ये चारो खिलाड़ी पारी संभाल सकते हैं लेकिन किसी से भी आप एक बल्लेबाज़ के रूप में उम्मीद नहीं लगा सकते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया कितने ओवर में कितना टारगेट सेट कर पाती है.
ये भी पढे़ं...
IND vs AUS Final: 35.5 ओवर में 178/5 हुआ भारत का स्कोर! क्या पूरे ओवर खेल पाएगी टीम इंडिया?