IND vs AUS World Cup 2023 Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज उम्मीद के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर पाए. पूरी भारतीय टीम 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर 240 रन बना कर ऑल आउट हो गई.टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर भारत ने तेज शुरुआत की, लेकिन 81 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद पूरी टीम लड़खड़ा गई. जिसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने संकट मोचन की भूमिका निभाते हुए दोनों ने 67 रन की साझेदारी की.
इस मैच में विराट कोहली और केएल राहुल भारत की तरफ से वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबलों में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए. कोहली ने 63 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 66 रन बनाने के लिए 107 गेंदों का सामना किया. इस दौरान केएल राहुल का स्ट्राइक 61.68 रहा और उन्होंने पूरी इनिंग के दौरान सिर्फ एक बार गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर भेजा. राहुल के बल्ले से निकला ये इस वर्ल्ड कप का सबसे धीमा अर्धशतक है. इसी के साथ केएल राहुल के नाम सबसे धीमी पारी खेलने का अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
इस वर्ल्ड कप की सबसे धीमी पारी
केएल राहुल का इस वर्ल्ड कप में ये दूसरा अर्धशतक है और वह इससे पहले एक शतक भी लगा चुके हैं. केएल राहुल से पहले इस वर्ल्ड कप में अलग-अलग देशों के कुल 156 बल्लेबाज अर्धशतक लगा चुके हैं. हालांकि उनका स्ट्राइक रेट राहुल से अधिक रहा. इस वर्ल्ड कप में अब तक केएल राहुल 11 मैच की 10 इनिंग में 452 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका ओवर ऑल स्ट्राइक रेट 90.76 रहा है. जब राहुल बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे उस समय भारत की स्थिति नाजुक थी. राहुल 11वें ओवर में क्रीज पर आए थे और 42वें ओवर में मिशेल स्टार्क की गेंद पर उनका विकेटकीपर इंग्लिश ने शानदार कैच पकड़ा.
ये भी पढ़ें: