KL Rahul's Importance: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में वो शुरुआत नहीं मिली, जिसकी फैंस को उम्मीद थी. टीम इंडिया ने 28.3 ओवर में 148 रनों के स्कोर पर विराट कोहली के रूप में चौथा विकेट गंवा दिया. कोहली के विकेट के बाद क्रीज़ पर मौजूद केएल राहुल का आखिर तक टिके रहना और भी ज़रूरी हो गया है. राहुल उस श्रेणी के बल्लेबाज़ हैं जो मौके और दस्तूर के हिसाब से बल्लेबाज़ी करना बखूबी जानते हैं. 


इनफॉर्म हैं राहुल 


केएल राहुल इन फॉर्म बल्लेबाज़ हैं. इससे पहले न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में अंत में आकर उन्होंने 39* रनों की नाबाद पारी खेली थी. वहीं इससे पहले नीदरलैंड्स के खिलाफ लीग मैच में उन्होंने 102 रन बनाए थे. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में उन्होंने नाबाद 97 रनों की पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाई थी. 


पारी को एंकर करने की है काबिलियत 


केएल राहुल तेज़ खेलने के साथ-साथ पारी को एंकर करना बखूबी जानते हैं. यानी उन्हें अच्छे से पता है कि कि वक़्त पारी को किस तरह से चलाना है. उनकी स्पिन खेलने की काबिलियत पारी को एंकरिंग करने में बहुत मदद करती है. 


एक छोर पर आखिर तक टिके रहना ज़रूरी


नंबर पांच पर उतरे केएल राहुल का आखिर तक एक छोर पर टिके रहना बहुत ज़रूरी है. क्योंकि टीम के मुख्य बल्लेबाज़ रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर अपना विकेट गंवा चुके हैं. ऐसे में राहुल पर ज़िम्मेदारी बढ़ जाती है. 


अच्छे से जानते हैं गियर बदलना


केएल राहुल ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो शुरुआत में धीरे-धीरे खेलकर पारी को बनाते हैं और अंत के ओवरों में गियर बदलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करना जानते हैं. नीदरलैंड्स के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबले में राहुल 62 गेंदों में शतक जड़ भारत के लिए विश्व कप में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बने थे. इन सारी बातों को मद्दे नज़र रखते हुए राहुल का अंत तक क्रीज़ बने रहना ज़रूरी है, जिससे भारतीय टीम अच्छा टोटल सेट कर सके. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS Final: क्या सूर्यकुमार पर भरोसा नहीं? 10 साल से भारत में वनडे मैच के दौरान फिफ्टी नहीं लगा पाने वाले जडेजा को 7 के बजाए 6 नंबर पर भेजा