IND vs AUS World Cup 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. तीसरे वर्ल्ड कप खिताब की तलाश में उतरी रोहित ब्रिगेड ने मैच से पहले राष्ट्रगान "जन गण मन" में भाग लिया. इस दौरान भारतीय खिलाड़ी देश भक्ति में सराबोर जब राष्ट्रगान के लिए मैदान में पहुंचे तो भावुक दिखे. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रिकॉर्ड 132000 हजार से अधिक दर्शक मैच देखने पहुंचे.


क्रिकेट वर्ल्ड के महाकुंभ के फाइनल मुकाबले को देखने के लिए देश की कई बड़ी हस्तियां स्टेडियमें मौजूद हैं. करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की आशाओं का भार लिए जब रोहित शर्मा की टीम राष्ट्रगान के लिए मैदान पर उतरी तो वह भावुक हो गई. जीत के विश्वास की चमक के साथ उनके चेहरे पर भावुकता देखी गई. वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला देखने के लिए सौ से ज्यादा वीवीआईपी हस्तियां मैदान में मौजूद हैं.  जिसमें विदेशी मेहमानों में ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री और उनके साथ आया प्रतिनिधिमंडल भी शामिल है. 



ऑस्ट्रेलिया टीम मनोवैज्ञानिक दबाव में


भारतीय क्रिकेट टीम 12 साल बाद वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में पहुंची है, जहां वह रोहित शर्मा की अगुवाई में अपना तीसरा वर्ल्ड कप खिताब जीतने की कोशिश करेगी. ऑस्ट्रेलिया टीम अपने पांचवे वर्ल्ड कप खिताब के लिए अहमदाबाद में लाखों भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के बीच मेन इन ब्लू के सामने है. इससे पहले कंगारु टीम आठ साल पहले न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की संयुक्त मेजबानी में हुए वर्ल्ड कप में पांचवा खिताब जीता था. पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए भारतीय टीम फाइनल में पहुंची, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम को लीग स्टेज में रोहित ब्रिगेड और दक्षिड़ अफ्रीका की टीम से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टीम के ऊपर लीग स्टेज में हार का मनोवैज्ञानिक दबाव है. 


ये भी पढ़ें:


IND vs AUS Final: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले में सुरक्षा में चूक, बीच मैदान में घुसा फिलिस्तीन समर्थक, पुलिस ने धर दबोचा