IND vs AUS World Cup 2023 Final: वर्ल्ड कप महामुकाबले से पहले पूरे देश में भारत की जीत को लेकर पूजा और दुआओं का दौर शुरू हो गया है. क्रिकेट प्रेमी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए उत्साहित हैं. दोनों ही टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नेट्स पर जमकर पसीना बहा रही हैं. स्टेडियम के बाहर फैंस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार करते हुए देखे गए. फाइनल से एक दिन पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी इकट्ठा हैं.
क्रिकेट प्रेमी शनिवार (18 नवंबर) को ही भारतीय टीम की ब्लू जर्सी और हाथ में तिरंगा लेकर खिलाड़ियों की झलक पाने का इंतजार कर रहे हैं. इस दौरान लोग देश भक्ति से ओत प्रोत भारत माता की जय के नारे लगाते जयकारे कर रहे हैं. एबीपी न्यूज के लाइव शो में एक भारतीय क्रिकेट प्रेमी ने दावा किया फाइनल में टीम इंडिया ही जीतेगी. उन्होंने कहा कि "फाइनल में मुकाबले में हमारी इंडिया टीम ही जीतेगी और टीम इंडिया की जीत को लेकर कोई शक नहीं है."
एक अन्य क्रिकेट प्रेमी ने वर्ल्ड कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीचे खेली गई द्विपक्षीय सीरीज का जिक्र करते हुए कहा कि कल के मुकाबले में टीम इंडिया सौ फीसदी जीतने वाली है, क्योंकि वर्ल्ड कप से पहले हुए एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकश्त दी थी. भारतीय टीम को कंगारुओं की कमजोरी अच्छे से पता है."
भारतीय टीम की जीत लिए पूरे देश में हवन
नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर मौजूद भारतीय क्रिकेट प्रेमियों ने भारत की जीत को लेकर दावा किया कि "इस समय भारत के सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म हैं, सभी खिलाड़ियों ने बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग में शानदार प्रदर्शन किया है." इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम और जय हो जैसे देश भक्ति से ओत प्रोत नारे लगाए. भारतीय टीम की जीत को लेकर फैंस लगातार हवन, पूजा, दुआएं और मन्नतें मांग रहे हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर में भारतीय खिलाड़ियों की अच्छी परफॉर्मेंस और टीम की जीत के लिए हवन किया. इसी तरह कोलकाता, अहमदाबाद, कानपुर, मुंबई में भी फैंस ने यज्ञ किया, जबकि मदुरई के नेहरु आलेला सुंदर विनयागर मंदिर में फैंस ने नारियल तोड़कर भारतीय टीम की जीत की मनोकामना की.
ये भी पढ़ें: