Players Who Hit Century In ODI World Cup Final: भारत की मेज़बानी में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर, रविवार को खेला जाएगा. खिताबी मुकाबले के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी. ये भारतीय टीम के लिए वनडे वर्ल्ड कप का चौथा सेमीफाइनल होगा. इससे पहले खेले गए तीनों फाइनल में अब तक किसी भारतीय बल्लेबाज़ ने शतक नहीं लगाया है. टूर्नामेंट के फाइनल में अब तक सिर्फ 6 दिग्गजों ने ही शतक लगाया है.
यहां तक 1883 और 2011 के वर्ल्ड कप में भी भारत की ओर से कई शतक लगा, जब मेन इन ब्लू विश्व विजेता बनी थी. 2011 में भारतीय टीम ने श्रीलंका को शिकस्त दी थी. हालांकि श्रीलंका के लिए महेला जयवर्धन ने शतकीय पारी खेलते हुए नाबाद 103* रन बनाए थे. वहीं टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे ज़्यादा रन स्कोर करने का रिकॉर्ड पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2007 विश्व कप फाइनल में 149 रनों की पारी खेली थी.
ये हैं विश्व कप में शतक लगाने वाले 6 दिग्गज
1975 में यानी पुरुष वनडे विश्व के पहले एडीशन में वेस्टइंडीज़ के तत्कालीन कप्तान क्लाइव लॉयड ने खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक (102) लगाया था. वेस्टइंडीज़ पहला एडीशन जीत गई थी. इसके बाद 1979 के टूर्नामेंट में एक बार फिर वेस्टंडीज़ की ओर से फाइनल मुकाबले में शतक आया था. खिताबी मुकाबले में वेस्टइंडीज़ के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ विव रिचर्ड्स ने नाबाद 138* रनों की पारी खेली थीं. 1979 में भी वेस्टइंडीज़ ही विजेता बनी थी.
इसके बाद 1996 के टूर्नामेंट के फाइनल में विनिंग टीम श्रीलंका के अरविंद डी सिल्वा ने नाबाद 107* रन बनाए थे. फिर 2003 में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (140*) ने, 2007 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रस्ट (149) ने और 2011 में श्रीलंका के महेला जयवर्धने (103*) ने शतक जड़ था. 2011 के बाद वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में शतक नहीं लगा.
वर्ल्ड कप फाइनल में शतक लगाने वाले बल्लेबाज़
- 149 - एडम गिलक्रिस्ट बनाम श्रीलंका, 2007
- 140* - रिकी पोंटिंग बनाम भारत, 2003
- 138* - विव रिचर्ड्स बनाम इंग्लैंड, 1979
- 107* - अरविंद डी सिल्वा बनाम ऑस्ट्रेलिया,1996
- 103* - महेला जयवर्धने बनाम भारत,2011
- 102 - क्लाइव लॉयड बनाम ऑस्ट्रेलिया,1975.
ये भी पढ़ें...