IND vs AUS Final: रवींद्र जडेजा के लिए फाइनल से पहले वाइफ रिवाबा का स्पेशल मैसेज, पढ़ें फोटो शेयर कर क्या लिखा
ICC Cricket World Cup 2023 Final: क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर भारत को पहले बैंटिग के लिए आमंत्रित किया. रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाब ने भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी हैं.
IND vs AUS World Cup 2023 Final: पूरे देश इस समय वर्ल्ड कप के खुमार में डूबा है. भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले से, क्रिकेट प्रेमी भारत की जीत के लिए लगातार पूजा-अर्चना और दुआएं कर रह हैं. रोहित ब्रिगेड के अभी तक के परफॉर्मेंस को देखते हुए, क्रिकेट फैंस को उम्मीद कर रहे हैं कि आज मेन इन ब्ल्यू भारत को तीसरा वर्ल्ड कप खिताब दिलाएगी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पहुंच चुकी है.
मैच से पहले ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की पत्नी और गुजरात से बीजेपी विधायक रिवाबा जडेजा ने शुभकामना संदेश भेजा है. पति रविंद्र जडेजा को टैग करते हुए रिवाबा जडेजा ने ट्विटर (पहले एक्स) पर लिखा, ''जब आप मैदान पर कदम रखते हैं, मेरा दिल फख्र से भर जाता है. उम्मीद करती हूं हर एक शॉट के साथ अरबों लोगों के दिल खुशी से झूम उठे.'' उन्होंने आगे लिखा कि ''मैच के लिए बेस्ट ऑफ लक, जय हिंद."
20 साल पहले का इतिहास रिपीट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे फाइनल महामुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर, भारत को पहले बल्लेबाजी के आमंत्रित किया है. मैच से पहले कई ऐसे समीकरण बनते हुए दिखाई पड़ रहे हैं, जो भारतीय टीम के जीत को प्रबल कर रहे हैं. साल 2003 में सौरव गांगुली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. 20 साल पहले दक्षिण अफ्रीका में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को 125 रनों से हार का सामना करना पड़ा था और रिकी पोंटिंग की अगुवाई ऑस्ट्रेलिया टीम ने तीसरा वर्ल्ड कप खिताब जीता था.
तीसरे खिताब के लिए रोहित ब्रिगेड तैयार
भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदला नहीं किया है. बता दें भारत ने इससे पहले साल 1983 में कपिल देव की अगुवाई में पहली बार वन डे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था, इसके बाद साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में दूसरी बार खिताब जीता था. क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि आज रोहित ब्रिगेड भारत को तीसरा वर्ल्ड कप खिताब दिलाएगी.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS Final Score Live: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑस्ट्रेलिया में महासंग्राम, कुछ ही देर बाद होगा टॉस