IND vs AUS World Cup 2023 Final: पूरे दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों की नजर इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार (19 नवंबर) को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले पर है. इस महामुकाबले से पहले आगामी चैंपियन या फाइनल में विजेता टीम को लेकर भविष्यवाणी और कयासों का दौर जारी है. क्रिकेट एक्सपर्ट पूरे वर्ल्ड कप में मेन इन ब्लू के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय टीम की जीत की प्रबल संभावना जता रहे हैं. फाइनल मुकाबले से पहले भारत की जीत के लिए जगह-जगह हवन किए जा रहे हैं और दुआएं मांगी जा रही हैं.


इसके अलावा कई ऐसे समीकरण और हैं, जिनकी वजह से क्रिकेट एक्सपर्ट भारतीय टीम की जीत की अधिका संभावनाएं देख रहे हैं. इसके अलावा एक बात जो चर्चा में है, जिसको लेकर भारत की जीत को लेकर दावा किया जा रहा है, और वो रोहित शर्मा और पैट कमिंस का ट्रॉफी के साथ फोटोशूट है. दरअसल, पिछले पांच वर्ल्ड कप में फाइनल मुकाबले से पहले दोनों टीम के कप्तान ट्रॉफी के साथ फोटोशूट करवाते हैं. इसको लेकर भी एक समीकरण बन रहा है. 


दरअसल, पिछले पांच वर्ल्ड कप के दौरान ट्रॉफी के साथ फोटोशूट के समय फाइनलिस्ट कप्तानों की स्थिति को लेकर है. इस नए समीकरण के मुताबिक, जो कप्तान ट्रॉफी के दाएं तरफ खड़ा होता, वो वर्ल्ड कप जीत लेता है. इन तथ्यों की पुष्टि के लिए पिछले पांच वर्ल्ड कप के फाइनल से पहले के फोटो सेशन पर नजर डालते हैं. साल 2007 का वर्ल्ड कप फाइनल ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेला गया था. फोटोशूट के समय ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ट्रॉफी के दाएं तरफ खड़े हुए थे, जबकि श्रीलंका के कप्तान महेला जयावर्धने बाएं तरफ खड़े थे. बारिश से प्रभावित ये मैच 38-38 ओवर का कर दिया गया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका की टीम को डकवर्थ लुईस नियम से 53 रनों से हराकर चौथी बार वर्ल्ड कप खिताब जीता था.


 




 


भारत ने श्रीलंका के सपनों को तोड़ा
इस तरह साल 2011 का वर्ल्ड कप भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की मेजबानी में खेला गया था. फाइनल में एशियन की दो मजबूत टीमें भारत और श्रीलंका में खिताबी भिड़ंत हुई थी. इस दौरान फोटोशूट के समय भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ट्रॉफी के दाएं तरफ खड़े होकर पोज दिया था. इस मौके पर श्रीलंका के कप्तान कुमार संगाकारा ट्रॉफी के दाएं तरफ खड़े होकर पोज दिया. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दिन रात के इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने 10 गेंद शेष रहते हुए श्रीलंका को 6 विकेट से करारी हार दी.


वर्ल्ड कप 2015 में ऑस्ट्रेलिया बना विजेता
अब बात करते हैं साल 2015 वर्ल्ड कप के फाइनल की. 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के संयुक्त मेजबानी में खेले गए फाइनल मुकाबले में भी यही दोनों टीमें पहुंची. साल 2015 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम की अगुवाई का जिम्मेदारी माइकल क्लार्क के कंधों पर थी, जबकि कीवी टीम की अगुवाई विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम कर रहे थे. फाइनल में फोटोशूट से पहले माइकल क्लार्क ट्रॉफी के दाएं तरफ खड़े हुए थे, इस मौके पर कीवी कप्तान ट्रॉफी के बाएं तरफ खड़े थे. यहां भी पुराना इतिहास रिपीट हुआ, जब ऑस्ट्रेलिया ने एमसीजी के मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 101 गेंद बाकी रहते हुए 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. 


वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड बना विजेता
साल 2019 वर्ल्ड कप का फाइनल बाउंड्री काउंट के कारण हुए फैसले के कारण काफी विवादों के घेरे में रहा. इंग्लैंड की मेजबानी में खेले गए इस वर्ल्ड कप में, मेजाबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें एक दूसरे के सामने थीं. यहां भी फोटोशूट के समय इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने ट्रॉफी के दाएं तरफ खड़े होकर पोज दिया, जबकि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने बाएं तरफ खड़े होकर फोटो खिंचवाया. क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्डस में हुए फाइनल मुकाबला सुपर ओवर में भी टाई रहा, जिसके बाद बाउंड्री काउंट के आधार के पर इंग्लैंड की टीम को विजेता घोषित कर दिया गया. 


वर्ल्ड कप 2023 में कैसी है भारत की संभावना?
साल 2023 में भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वर्ल्ड कप फाइनल में, मेजबान भारत अपने तीसरे खिताब के लिए जबकि ऑस्ट्रेलिया अपने 6 एकदिवसीय वर्ल्ड कप खिताब के लिए एक दूसरे से भिड़ेंगे. रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने ट्रॉफी के साथ अहमदाबाद में फोटो शूट करवाया, फोटो शूट के समय ट्रॉफी के दाएं तरफ रोहित शर्मा जबकि बाएं तरफ पैट कमिंस ने खड़े होकर पोज दिया, जिसके बाद पुराने समीकरणों को देखते हुए ये भारत की जीत को लेकर दावा किया जाने लगा है. 


फाइनल में हारने वाली टीम पर चौंकाने वाले समीकरण
फोटो शूट को लेकर पिछले चार वर्ल्ड कप के समीकरण को देखें तो एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. वो यह कि जिन टीमों के कप्तान ने वर्ल्ड कप ट्राफी के बाएं होकर पोज दिया, वह टीमें फाइनल में भले हार गई हों लेकिन अगली बार फिर वह पूरे दमखम के साथ फाइन में पहुंची. साल 2007 और 2011 के वर्ल्ड कप श्रीलंका फाइनल में पहुंची और उसे हार का सामना करना पड़ा, इसी तरह 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में पहुंची और लगातार दो बार खिताब जीतने का उसका सपना चकनाचूर हो गया.


ये भी पढ़ें: 


Watch: फाइनल से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर लगे भारत माता की जय के नारे, फैंस में दिखा गज़ब का जोश