IND vs AUS Final, Rohit And Gill Record: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और साथी ओपनर शुभमन गिल ने साझेदारी के मामले में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ों को पछाड़ दिया है. दरअसल रोहित शर्मा और शुभमन गिल एक कैलेंडर ईयर में साझेदारी के रूप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाला दुनिया की दूसरी जोड़ी बन गए हैं. 


हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय ओपनर्स ज़्यादा लंबी साझेदारी नहीं कर सके. दोनों ने के बीच पहले विकेट के लिए 26 गेंदों में 30 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसके साथ दोनों ही भारतीय बल्लेबाज़ 2023 के कैलेंडर ईयर में जोड़ी के रूप में 1523 रनों के स्कोर पर पहुंच गए हैं. एक कैलेंडर ईयर में जोड़ी के रूप में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुल की नाम पर दर्ज है, जिन्होंने 1998 में जोड़ी के रूप में 1635 रन बनाए थे. 


गिल और रोहित शर्मा 2023 के कैलेंडर ईयर में 1523 रन बनाकर लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. वहीं लिस्ट में तीसरा नंबर एडम गिलक्रस्ट और स्टीव वॉ की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी का है, जिन्होंने 1999 के कैलेंडर ईयर में 1518 रन बनाए थे. फिर लिस्ट में चौथा नंबर सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुल की जोड़ी का है, जिन्होंने 2000 के कैलेंडर ईयर में 1483 रन बनाए थे. इस तरह रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुल की जोड़ी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 


वनडे में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा पार्टनरशिप रन



  • 1635 रन- सचिन तेंदुलकर - एस गांगुली (1998)

  • 1523 रन- रोहित शर्मा - एस गिल (2023) *

  • 1518 रन- एडम गिलक्रिस्ट - एम वॉ (1999)

  • 1483 रन- सचिन तेंदुलकर - एस गांगुली (2000). 


फाइनल में पहले बैटिंग के लिए उतरी टीम इंडिया 


बता दें के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मुकाबले में पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. इस तरह टीम इंडिया पहले बैटिंग के लिए उतरी है.


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS Final: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले में सुरक्षा में चूक, बीच मैदान में घुसा फिलिस्तीन समर्थक, पुलिस ने धर दबोचा