IND vs AUS Final: फाइनल मैच में कितना चला है रोहित-विराट का बल्ला, चिंता में डाल देंगे पुराने रिकॉर्ड्स
IND vs AUS World Cup 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मैच होने वाला है, लेकिन क्या आप फाइनल मैचों में विराट कोहली और रोहित शर्मा के आंकड़ें जानते हो?
ICC Cricket World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम क्रिकेट इतिहास में चौथीं बार वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरने वाली है. भारत का यह मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए दुनिया के सबसे बड़े, नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. बीसीसीआई ने इस फाइनल मैच की ऐतिहासिक मेज़बानी करने की पूरी तैयारियां कर ली हैं. भारत के फैन्स भी अपनी टीम को पूरी तरह से सपोर्ट करने के लिए तैयार हैं, लेकिन अगर टीम इंडिया को फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनना है, तो रोहित शर्मा और विराट कोहली का अच्छी बल्लेबाजी करना काफी जरूरी है.
रोहित और विराट के फाइनल मैचों में आंकड़ें
हालांकि, अगर आप इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों के फाइनल मैचों वाले आंकड़ें देखेंगे तो अभी से चिंता में पड़ जाएंगे. रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए पिछले करीब 1.5 दशक से खेल रहे हैं. इस दौरान इन दोनों खिलाड़ियों ने कुल मिलकर भारत के लिए 4 बार फाइनल मैच खेला है, लेकिन दोनों से कोई भी खिलाड़ी एक भी फाइनल मैच में शतक नहीं लगा पाया है.
रोहित शर्मा तो 4 फाइनल में से एक भी मैच में अर्धशतक भी नहीं बना पाए, वहीं, विराट ने सिर्फ एक बार अर्धशतकीय पारी खेली थी. रोहित ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के चार फाइनल मैचों में 30, 9, 29, और 0 रनों की पारियां खेली है. वहीं, विराट कोहली ने अपने करियर में खेली गई 4 फाइनल पारियों में 35, 43, 77, और 5 रनों की पारियां खेली है.
सिर्फ टॉप ऑर्डर पर निर्भर नहीं टीम इंडिया
टीम इंडिया का टॉप-ऑर्डर इन्हीं दो खिलाड़ियों पर निर्भर रहता है, और ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों को ऐसे आंकड़ें निश्चित रूप में भारतीय फैन्स के लिए चिंता वाली बात है. हालांकि, इस वर्ल्ड कप में विराट और रोहित गज़ब के फॉर्म में हैं. विराट ने तो इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बना दिए है, और उन्होंने वर्ल्ड कप के एक सीज़न में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का तमगा भी हासिल कर लिया है. वहीं, दूसरी तरफ रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 124 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 550 रन बनाए हैं.
लिहाजा, इस वर्ल्ड कप में ये दोनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन अगर इन दोनों का बल्ला नहीं भी चल पाता है तो भी भारतीय टीम के पास शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे बल्लेबाज हैं. ये तीनों बल्लेबाज भी शानदार फॉर्म में हैं, इसलिए भारतीय फैन्स को घबराने की जरूरत नहीं है.