ICC Cricket World Cup 2023: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाएगा. यह मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला जाएगा. इस बड़े मैच के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीम जमकर तैयारियां कर रही है, लेकिन क्रिकेट के सभी फैन्स के मन में एक सवाल है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मैच के लिए पिच कैसी होगी? रोहित शर्मा की एक वायरल पिक्चर ने इस बात का इशारा किया है कि फाइनल मैच की पिच स्लो और स्पिनर्स के लिए मददगार हो सकती है.


रोहित ने स्लिप पोजिशन में की कैच प्रैक्टिस


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस पिक्चर में रोहित शर्मा विकेट के पीछे थोड़ी दूर स्लिप पोजिशन में खड़े होकर कैच प्रैक्टिस कर रहे हैं. उन्हें फील्डिंग कोच टी. दिलीप स्पिन गेंदबाजी के दौरान स्लिप में आने वाले कैच की प्रैक्टिस कराते हुए दिख रहे है. इस खास प्रैक्टिस को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मैच की पिच धीमी हो सकती है, जो भारतीय स्पिनर्स को मदद कर सकती है. 


अगर ऐसा हुआ तो भारत के पास मौजूद दो स्पिनर्स कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा फाइनल मैच में एक बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. इसके अलावा भारत के पास रविचंद्रन अश्विन के रूप में भी एक सबसे अनुभवी स्पिन गेंदबाज है, जिसे जरूरत पड़ने पर रोहित टीम में शामिल कर सकते हैं. इस वर्ल्ड कप में अश्विन ने सिर्फ एक ही मैच खेला था, और वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वर्ल्ड में भारत का पहला मैच था.


ऑस्ट्रेलिया को भी हो सकता है धीमी पिच का फायदा


हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के पास भी स्पिन गेंदबाजों की कमी नहीं है. अगर पिच धीमी हुई तो उनके स्पिन गेंदबाज भी फायदा उठा सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के मुख्य स्पिन एडम जाम्पा इस वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है, और विराट कोहली उनके खिलाफ कई बार फंसे हैं. इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल भी अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से कई मैचों में कमाल दिखा चुके हैं. इन दोनों के अलावा ट्रैविस हेड के रूप में ऑस्ट्रेलिया के पास एक तीसरा पार्ट-टाइम स्पिन गेंदबाज भी है, जिनसे सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के दो बल्लेबाजों को आउट किया है. लिहाजा, स्पिन फ्रेंडली पिच में भारत को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.


यह भी पढ़ें: सिर्फ भारत-ऑस्ट्रेलिया नहीं, पाकिस्तान-नीदरलैंड समेत सभी 10 टीमों को मिलेगी बंपर प्राइज मनी