(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs AUS Final: वर्ल्ड कप में पहली बार ऑलआउट हुई रोहित ब्रिगेड, फाइनल में भारत का तीसरा सबसे लोवेस्ट स्कोर
ICC World Cup 2023 Final: भारतीय बल्लेबाज फाइनल मुकाबले में ताश के पत्तों की तरह बिखर गए. सारे दावों, कयासों और हार-जीत के समीकरणों के धता बताते हुए कंगारु गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया.
IND vs AUS World Cup 2023 Final: वर्ल्ड कप 2023 में शानदार रही भारतीय टीम की बैंटिंग लाइन अप फाइनल में अपने फॉर्म और कद के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर पाए. दर्शकों से खचाखच भरे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतने के बाद भारत को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया. भारतीय बल्लेबाजों ने इनिंग की शुरुआत से काफी आक्रमक तेवर अपनाए. कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ 47 रन बनाए.
दोनों ही सलामी बल्लेबाज़ों के आउट आते ही भारतीय टीम दबाव में आ गई. 81 रन पर श्रेयस अय्यर के रुप में तीसरा विकेट गिरन पर विराट कोहली और केएल राहुल ने अर्धशतक लगाकर स्कोर को 240 तक पहुंचाने में मदद की. फाइनल मुकाबले में पूरी भारतीय टीम 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऑल आउट हो गई. ऐसा पहला मौका था जब पूरे वर्ल्ड कप में अजेय रही भारतीय टीम आल आउट हो गई. ये भारतीय टीम का वर्ल्ड कप फाइनल में की तीसरा सबसे कम स्कोर है. क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में भारतीय टीम चार बार फाइनल में पहुंची, जिसमें दो बार उसे जीत हासिल हुई.
ऑस्ट्रेलिया से की जीत की शुरुआत
भारत ने इस वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की. पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 52 गेंद बाकी रहते हुए 6 विकेट से हराया. भारत ने दूसरे मैच में अफगानिस्तान को 90 गेंद बाकी रहते हुए 8 विकेट से हराया था. 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए अपने तीसरे मैच में भारत ने 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की थी. चौथे मैच में भारत ने बांग्लादेश को 51 गेंद बाकी रहते हुए 7 विकेट से शिकस्त दी. साल 2019 वर्ल्ड कप में उपविजेता रही न्यूजीलैंड को भारतीय टीम ने लीग स्टेज में 4 विकेट से हराया. साल 2019 में सेमीफाइनल की हार का बदला लिया.
लीग स्टेज में श्रीलंका को दी सबसे बड़ी मात
इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने पहले इनिंग में बैटिंग की और 50 ओवर में 9 विकेट 229 रन बनाए. जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की टीम को सिर्फ 129 रनों पर समेट सौ रन से आसान जीत दर्ज की. मेन इन ब्लू ने श्रीलंका को सिर्फ 55 रनों पर समेट कर 302 रनों से वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत में से एक दर्ज की. लीग स्टेज में दक्षिण अफ्रीका को भारत ने 243 रनों से हराया जबकि नीदरलैंड के खिलाफ 160 रनों से जीत दर्जी की. इतनी ही नहीं, न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में 70 रनों से हराकर रोहित ब्रिगेड शान से फाइनल पहुंची.
राहुल ने खेली सबसे धीमी पारी
लीग स्टेज और सेमीफाइनल में अपने शानदार प्रदर्शन से विपक्षी टीमों के दिल में दहशत पैदा करने वाली भारतीय बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए. भारतीय पारी में सबसे अधिक रन बनाने वाले केएल राहुल ने 66 रनों की मैराथन पारी खेली. 66 रन बनाने के लिए उन्होंने 107 गेंद खेली और महज एक बाउंड्री ही लगा सके. पूरे वर्ल्डकप में 157 बल्लेबाजों के जरिये बनाए गए 50 या उससे ज्यादा के स्कोर को देखा जाए, तो ये सबसे धीमी पारी थी.
ये भी पढ़ें: