Travis Head Against India: बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड 2023 में भारत के लिए दूसरी बार विलेन साबित हुए. वर्ल्ड कप 2023 दूसरा मौका था कि जब ट्रेविस ने शतक लगाकर भारत से आईसीसी का खिताब छीना. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. भारत को हराने में ट्रेविस हेड की 137 रनों की पारी में मुख्य किरदार निभाया. ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप 2023 के फाइनल में भी मैच जिताऊ शतकीय पारी खेली थी.
आज वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ट्रेविस हेड ओपनिंग पर उतरे थे और वे ऑस्ट्रेलिया के मैच जीतने से सिर्फ एक गेंद पहले आउट हुए. हेड ने 120 गेंदों में 15 चौके और 4 छक्कों की मदद से 137 रनों की पारी खेली. इस पारी में मार्नस लाबुशेन ने ट्रेविड हेड का बखूबी साथ निभाते हुए 4 चौकों की मदद से नाबाद 58* रन स्कोर किए. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 192 (215 गेंद) रनों की साझेदारी हुई. हेड को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ मैच के खिताब से नवाज़ा गया. हेड ने ये पारी 241 रनों के लक्ष्या का पीछा करते हुए खेली.
वहीं इससे पहले जून, 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला गया था, जिसमें ट्रेविस हेड ही भारत के लिए विलेन बने थे. मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 469 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हुई थी. ऑस्ट्रेलिया की इस पारी में ट्रेविस हेड ने 174 गेंदों में 25 चौके और 1 छक्के की मदद से 163 रनों की शानदार पारी खेलकर अहम योगदान दिया था. जवाब में इंडिया पहली पारी में 296 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी.
फिर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 270/8 पर घोषित की और जवाब में इंडिया 234 पर ऑलआउट हो गई. इस तरह भारतीय टीम ने 209 रनों से खिताबी मुकाबला गंवा दिया था. मैच में ट्रेविस हेड को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था.
ये भी पढ़ें...
IND vs AUS Final: मैदान पर आया आंसुओं का सैलाब, खिलाड़ियों से लेकर करोड़ों फैंस की आंखें हुईं नम