ICC Cricket World Cup 2023 Final: आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद टीम इंडिया की बल्लेबाजी लड़खड़ाती नजर आई और विरोधी टीम को सिर्फ 241 रनों का टारगेट दे पाई. अब भारत की जीत का दारोमदार गेंदबाजों पर है.


वैसे इस पूरे विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट के अभी तक सभी 10 मुकाबले जीतकर फाइनल में अपनी जगह बनाई. भारतीय टीम की चाहे बल्लेबाजी रही हो या फिर गेंदबाजी दोनों ही तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. भारत के दबदबे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टूर्नामेंट में वो एकमात्र अपराजित टीम रही.


विराट कोहली ने तोड़े कई रिकॉर्ड


टीम की बल्लेबाजी की अगर बात की जाए तो इसके सरताज किंग कोहली रहे हैं. इस पूरे बड़े टूर्नामेंट में उन्होंने 11 पारियों में 765 रन 95.62 के औसत और 90.31 स्ट्राइक रेट के साथ बनाए. इसमें तीन शतक और 6 अर्धशतक भी शामिल हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 113 रन का रहा.


विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली ने अपने नाम किया. इसके अलावा लगातार 50 प्लस स्कोर करने वाले खिलाड़ी भी किंग कोहली बने. साथ ही विश्व कप में 95.62 के औसत से रन बनाए जो 500 से ज्यादा स्कोर करने वाले किसी भी खिलाड़ी के लिए दूसरा बड़ा रिकॉर्ड है.


विश्व कप में लगातार 50 प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी विराट


विराट कोहली ने साल 2019 और इस साल 2023 में विराट कोहली ने 50 से ज्यादा रनों की पांच पारियां खेली हैं. इन सभी रिकॉर्ड्स के साथ क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की 49 सेंचुरी का रिकॉर्ड भी विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के सामने ही न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े में तोड़ा.  


ये भी पढ़ें: IND vs AUS Final: फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने बेबस दिखे भारतीय बल्लेबाज, ये आंकड़ा निराश करने वाला