IND vs AUS Final: जो धोनी भी नहीं कर सके वह कमाल करने वाले हैं विराट, सचिन-युवराज की तरह बना देंगे रिकॉर्ड
IND vs AUS World Cup 2023 Final: विराट कोहली आज अपना दूसरा वर्ल्ड कप फाइनल मैच खेलने वाले हैं. ऐसा करने वाले वह सिर्फ छठे भारतीय बल्लेबाज होंगे, और सचिन-सहवाग समेत युवराज की बराबरी कर लेंगे.
ICC Cricket World Cup 2023: विराट कोहली आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेलकर एक ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले हैं, जो महेंद्र सिंह धोनी भी 4 वर्ल्ड कप खेलकर नहीं बना पाए थे. दरअसल, विराट कोहली आज अपना दूसरा वर्ल्ड कप फाइनल खेलने वाले हैं. इससे पहले उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2011 वर्ल्ड कप के दौरान फाइनल मैच खेला था. 2023 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच विराट कोहली के लिए दूसरा फाइनल मैच होगा. वहीं, महेंद्र सिंह धोनी ने कुल मिलाकर 4 बार वर्ल्ड कप खेला था, लेकिन फाइनल में सिर्फ एक बार ही पहुंच पाए थे.
विराट आज बनाएंगे रिकॉर्ड
हालांकि, विराट कोहली ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी नहीं हैं. उनसे पहले 5 भारतीय खिलाड़ी ऐसा कर चुके हैं. उनमें सबसे बड़ा नाम सचिन तेंदुलकर का है, जिन्होंने अपने करियर में 2003 वर्ल्ड कप फाइनल, और 2011 वर्ल्ड कप फाइनल मैच खेला था. उनके अलावा वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, ज़हीर खान और हरभज सिंह ने भी 2-2 बार वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला हुआ है. इन सभी खिलाड़ियों ने पहली बार 2003 और दूसरी बार 2011 में वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला था. अब विराट कोहली सिर्फ छठें भारतीय खिलाड़ी हैं, जो दूसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल खेलने के लिए तैयार हैं.
सचिन, सहवाग, युवराज, ज़हीर और हरभजन सिंह ने अपना पहला वर्ल्ड कप फाइनल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेला था, और उन्हें एक करारी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इस बार विराट कोहली के पास मौका है कि वो अपने इन पांचों सीनियर खिलाड़ियों का बदला एक साथ ले सकते हैं. बहरहाल, विराट कोहली ऐसा कर भी सकते हैं, क्योंकि विराट ने इस वर्ल्ड कप में काफी कमाल का प्रदर्शन किया है. विराट कोहली इस वर्ल्ड कप, और वर्ल्ड कप के एक सीज़न में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं.
इस वर्ल्ड कप में जबरदस्त रहा कोहली का प्रदर्शन
विराट ने इस वर्ल्ड कप में सौ से ज्यादा की औसत से 700 से ज्यादा रन बनाए हैं, और कई बार शतक और अर्धशतक भी लगाए हैं. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुए सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली ने 50वां शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी तोड़ा था. ऐसे में विराट कोहली से सभी क्रिकेट फैन्स को काफी उम्मीदें हैं.