IND vs AUS World Cup 2023 Final: क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के हार जीत की संभावनाओं को लेकर लगातार अलग-अलग एंगल से कयास लगाए जा रहे हैं. भारत 12 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 8 साल बाद फाइनल मुकाबला खेल रहा है. इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की संयुक्त मेजबानी में फाइनल जीता था. 2011 में भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था. पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने साल 2015 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता था. साल 2015 के वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में आयोजित किया गया था.


रविवार (19 नवंबर) को होने वाले मुकाबले से पहले क्रिकेट पंडितों ने फिर से पुराने हार जीत के समीकरणों पर नजर डालना शुरू कर दिया है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 20 साल बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें वर्ल्ड कप में एक दूसरे के सामने होंगी. इससे पहले दोनों ही टीमें साल 2003 के वर्ल्ड कप में एक दूसरे से दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में भिड़ी थीं. साल 2003 के वर्ल्ड कप में सौरव गांगुली की अगुवाई वाली भारतीय टीम को रिकी पोंटिंग की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया टीम से 125 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.


मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, 20 साल पहले विजेता रही ऑस्ट्रेलिया टीम की तरह वर्तमान भारतीय टीम की पोजिशन है. हालांकि क्रिकेट एक्सपर्ट भारतीय टीम को फेवरेट बता रहे हैं, लेकिन कई ऐसे समीकरण हैं, जो रोहित शर्मा की टीम को विजेता बनाने में प्रबल भूमिक निभा सकते हैं. एक तरफ जहां पिछले तीन वर्ल्ड कप में मेजबान टीम ही विजेता रही थी तो वहीं एक और चौंकाने वाला समीकरण सामने आया है. रोहित ब्रिगेड की जीत की संभावनाओं को प्रबल करते हैं. साल 2003 में खिताबी मुकाबले में मिली हार का बदला लेने के लिए रोहित ब्रिगेड अहमदाबाद स्टेडियम में जमकर पसीना बहा रही है. 


भारत की जीत पर क्या कहते हैं समीकरण?
दरअसल, साल 2003 का दक्षिण अफ्रीका, केन्या और बांग्लादेश की मेजाबानी में खेला गया था. रिकी पोंटिंग की अगुवाई वाली टीम ने लीग स्टेज सहित 10 मुकाबले जीत कर अजेय होकर फाइन में पहुंची है. साल 2023 के वर्ल्ड कप में भी रोहित ब्रिगेड लीग स्टेज सहित अजेय रहते हुए 10 मुकाबले जीत कर फाइनल में पहुंची है. इसी तरह साल 2003 में भारतीय टीम ने 8 मुकाबले जीत कर फाइनल में पहुंची थी, जबकि साल 2023 में पैट कमिंस की टीम 8 मुकाबले जीतकर फाइनल में पहुंची है.


चौथी बार वर्ल्ड कप फाइनल में भारत
साल 2023 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को लीग स्टेज मुकाबले में हराया है. साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय टीम को लीग स्टेज के मुकाबले में हराया था. साल 2003 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत को हराकर तीसरा वर्ल्ड कप खिताब जीता था, साल 2023 में वही समीकरण भारतीय टीम के लिए बने हैं. भारतीय टीम ने सबसे पहले साल 1983 में कपिल देव की अगुवाई में वर्ल्ड कप खिताब जीता था, इसके बाद भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में साल 2011 में वर्ल्ड कप में जीता था. भारत चौथी बार वर्ल्ड कप में फाइनल मुकाबला खेलेगा. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम छठी बार खिताब की तलाश में रविवार को मैदान में उतरेगी. 


ये भी पढ़ें:


IND vs AUS Final Weather Report: फाइनल के दौरान कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम? वेदर रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा