IND Vs AUS: एडीलेड की शर्मनाक हार को भूलाते हुए टीम इंडिया मेजबान ऑस्ट्रेलिया को बॉक्सिंग डे टेस्ट में 8 विकेट से मात देने में कामयाब रही. दोनों देशों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबर हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा है कि मेलबर्न टेस्ट में भारत की शानदार वापसी से वह हैरान नहीं है. कमिंस ने तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के बेहतर तैयारी के साथ उतरने का दावा भी किया है.
कमिंस ने स्वीकार किया कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने कठिन चुनौती पेश की है. कमिंस ने कहा, ''कोई भी टीम हो, करारी हार के बाद अधिक कठिन चुनौती पेश करती है. इस स्तर पर खेलना सभी के लिये फख्र की बात है और भारत ने कठिन चुनौती रखी.''
कमिंस ने भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की भी तारीफ की जिसने 45 और नाबाद 35 रन बनाए. उन्होंने कहा, ''शुभमन ने अपने पहले टेस्ट में उम्दा प्रदर्शन किया. वह काफी शांत होकर खेलता है. इससे गेंदबाजों के लिये आसानी नहीं होती.''
पुजारा को लेकर नहीं बनाई खास रणनीति
कमिंस ने अब तक दो टेस्ट मैचों में तीन बार चेतेश्वर पुजारा को आउट किया लेकिन उन्होंने कहा कि उन्होंने सौराष्ट्र के इस बल्लेबाज के खिलाफ कोई खास रणनीति नहीं बनाई है. नंबर वन तेज गेंदबाज ने कहा, ''मैं नहीं जानता . मैं सिर्फ अच्छी गेंद डालने की कोशिश करता हूं. इसे छोड़ना या खेलना बल्लेबाज पर निर्भर करता है. खुशकिस्मती से पहले दो मैचों में मुझे सफलता मिली है.''
दूसरे टेस्ट में आठ विकेट से मिली हार के बावजूद कमिंस ने कहा कि वह गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश हैं. इसके अलावा कमिंस ने रहाणे की बल्लेबाजी की भी तारीफ की है. कमिंस का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम सिडनी टेस्ट में दो स्पिनर के साथ मैदान पर नहीं उतरेगी.
डेविड वार्नर ने खुद को बताया 'ICC Tik Tok' क्रिकेटर ऑफ द डिकेड, शेयर की यह तस्वीर