IND vs AUS: डेविड वॉर्नर ने वनडे सीरीज जीतने के बाद 'पुष्पा' स्टाइल में किया सेलिब्रेशन, देखें वायरल फोटो
David Warner: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर अलग रंग में नजर आए. इस दौरान उन्होंने जीत का जश्न 'पुष्पा' स्टाइल में सेलिब्रेट किया.
David Warner Pushpa Celebration: ऑस्ट्रेलिया ने चेन्नई में खेले गए तीसरे वनडे में भारत को 21 से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया. मेहमानों ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की. भारतीय टीम चार साल बाद अपनी धरती पर कोई वनडे सीरीज हारी है. इससे पहले भारत अपनी सरजमीं पर साल 2019 में वनडे सीरीज हारा था. एकदिवसीय श्रृंखला जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं था. इस दौरान डेविड वॉर्नर ने 'पुष्पा' स्टाइल में विक्ट्री सेलिब्रेशन किया. उनकी यह फोटो सोशn मीडिया पर वायरल हो रही है.
वॉर्नर ने किया पुष्पा सेलिब्रेशन
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर अलग ही रंग में दिखे. जैसे ही कप्तान स्टीव स्मिथ को वनडे सीरीज की ट्रॉफी सौंपी गई वैसे ही टीम के खिलाड़ी अलग अलग अंदाज में जीत का जश्न मनाने लगे. इस दौरान वॉर्नर ने अपने चिरपरिचित अंदाज में 'पुष्पा' स्टाइल में जीत का जश्न मनाया. उनका यह अंदाज काफी वायरल हो रहा है. टीम इंडिया चार साल बाद अपनी धरती पर वनडे सीरीज हारी है. इससे पहले साल 2019 में उसे ऑस्ट्रेलिया ने ही 5 वनडे मैचों की सीरीज में 3-2 से हराया था.
ऐसा रहा ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा
ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे पर 4 टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली. टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में कंगारुओं को 2-1 से शिकस्त दी. इंदौर में खेला गया पहला टेस्ट भारत ने एक पारी और 132 रन से जीता. वहीं दिल्ली में हुई दूसरे मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. इंदौर में खेला गया तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीता. जबकि अहमदाबाद में खेला गया चौथा मुकाबला ड्रॉ रहा. इसके बाद दोनों देशों के बीच एकदिवसीय सीरीज खेली गई. मुंबई में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया ने मेहमानों के 5 विकेट से हराया. विशाखापट्टनम में हुए दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए भारत को 10 विकेट से रौंदा. जबकि, चेन्नई में खेले गए तीसरे मैच में कंगारुओं ने भारत को 21 रन से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की.
यह भी पढ़ें:
IPL 2023: आईपीएल में 'इंपैक्ट प्लेयर' के सिग्नल पर ऐसा होगा अंपायर का रिएक्शन, देखिए