India vs Australia, Sydney Test: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर के लिए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) हमेशा से फेवरिट टेस्ट वेन्यू रहा है. वॉर्नर ने इस मैदान पर अब तक 9 टेस्ट मैचों की 14 पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए 741 रन बनाए हैं. सिडनी के मैदान पर वॉर्नर ने चार शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं, लेकिन बीते छह साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि वह इस मैदान पर पहली पारी में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके.


तीसरे टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने वॉर्नर को पांच रनों के निजी स्कोर पर स्लिप में कैच आउट कराया. बीते छह साल में खेले गए पांच टेस्ट मैचों की बात करें तो वॉर्नर ने यहां हर मैच में कम से कम एक-एक अर्धशतक या शतक ज़रूर लगाया है. खासतौर पर पहली पारी में यहां वॉर्नर का बल्ला जरूर चला है. लेकिन आज भारत के सामने वॉर्नर फ्लॉप हो गए.


2014-15 में जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरा किया था तब वॉर्नर ने यहां पहली पारी में 101 और दूसरा पारी में चार रन बनाए थे. इसी तरह 2015-16 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वॉर्नर ने 122 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इसके बाद 2016-17 में वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मैदान पर 113 और 55 रनों की पारी खेली थी. इसी तरह 2017-18 में एशेज सीरीज के दौरान उन्होंने इस मैदान पर 56 रन बनाए थे.


भारत के साथ जारी इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर 2019-20 सत्र में न्यूजीलैंड का सामना किया था और उस मैच में वॉर्नर ने 45 और 111 नाबाद रनों की पारी खेली थी. अब देखना यह है कि वॉर्नर भारत के खिलाफ दूसरी पारी में बड़ी पारी खेलकर अपने इस रिकार्ड को बरकरार रख पाते हैं या नहीं.


ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा सिडनी टेस्ट का पहला दिन


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का पहला दिन मेज़बान ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट खोकर 166 रन बना लिए हैं. मार्नस लाबुशेन 67* और स्टीव स्मिथ 31* रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. हालांकि, बारिश की वजह से पहले दिन सिर्फ 55 ओवर का ही खेल हो सका. भारत के लिए डेब्यू मैन नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट झटका.


यह भी पढ़ें-


IND vs AUS 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा सिडनी टेस्ट का पहला दिन, पुकोव्स्की और लाबुशेन ने जड़े अर्धशतक