IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच में पारी और 132 रनों से हार मिलने के बाद उनके लिए अब सीरीज में वापसी करना बिल्कुल भी आसान काम नहीं होगा. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का दूसरा मुकाबला 17 मार्च से दिल्ली में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा सकती है.
वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम दिल्ली टेस्ट मैच में तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरने का फैसला ले सकती है, जिसमें क्वींसलैंड के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मैट कुहनेमैन को अपना पहला टेस्ट खेलने का मौका मिल सकता है. दरअसल टीम में रिजर्व लेग स्पिनर के तौर पर शामिल किए मिचेल स्वेप्सन अपने पहले बच्चे के जन्म की वजह से वापस देश लौट रहे हैं और ऐसे में उनकी जगह पर कुहनेमैन को टीम में शामिल करने का फैसला किया गया है.
ऑस्ट्रेलिया मीडिया द एज में छपी खबर के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई टीम के एक सूत्र ने उन्हें दिए अपने बयान में कहा कि डेविड वॉर्नर के नागपुर टेस्ट मैच की दोनों पारियों में विफल होने के बाद उन्हें टीम से बाहर करने का विचार किया जा रहा है. बता दें कि नागपुर टेस्ट मैच की पहली पारी में जहां वॉर्नर ने 1 वहीं दूसरी पारी में सिर्फ 10 रन बनाए थे.
कैमरून ग्रीन के फिट होने पर कुहनेमैन को मिल सकता है मौका
26 साल स्पिन गेंदबाज मैट कुहनेमैन का हाल में खत्म हुए बिग बैश लीग सीजन में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था. कुहनेमैन ने 18 मैचों में 16 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं इससे पहले जब पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई ए टीम ने श्रीलंका का दौरा किया था वहां कुहनेमैन ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था.
अभी तक 12 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके मैट कुहनेमैन ने 34 की औसत से 32 विकेट हासिल किए हैं. हालांकि उन्हें कंगारू टीम तभी शामिल कर सकती है जब कैमरून ग्रीन पूरी तरह से फिट होकर वापसी करेंगे.
यह भी पढ़े...